अनिल कुंबले की जगह लेने के लिए इन पांच लोगों ने भरा आवेदन, जल्द होगी प्रक्रिया शुरू 1

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का भारतीय टीम के साथ एक साल का कोचिंग कार्यकाल समाप्त होने वाला है। भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज अनिल कुंबले को पिछले साल 20 जून को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद अनिल कुंबले ने पिछले एक साल में भारतीय टीम को शानदार सफलताएं दिलाई। लेकिन अब बीसीसीआई अनिल कुंबले को भारतीय टीम के साथ आगे नहींं रखना चाहते है। इसी कारण बीसीसीआई ने पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो 31 मई को अंतिम तारीख के बाद समाप्त हो गई है।

बीसीसीआई अनिल कुंबले के साथ नहीं बढ़ाना चाहता कार्यकाल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद 20 जून को खत्म हो रहा है। अनिल कुंबले के भारतीय टीम के साथ के अब तक के सफर को देखते हुए उम्मीद जतायी जा रहा थी, कि उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई ने अनिल कुंबले की इस सफलता को नजर अंदाज करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जिसकी कट ऑफ डेट तक पांच उम्मीदवारों ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन किया है।आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

सहवाग के साथ ही पांच खिलाड़ियों ने कोच पद के लिए किया आवेदन

बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया में पांच उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के लिए भारतीय टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले के साथ ही भारत की ओर से पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपुत ने आवेदन किया है वहीं दो विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के कोच पद का आवेदन किया है। हालांकि इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों के नाम के बारे में पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावनाए जतायी जा रही है कि ये दो नाम ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी और माइक हसी हैं।

अनिल कुंबले का रहा है सफलतम कार्यकाल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सफलतम गेंदबाजों में शुमार रहे स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पिछले साल भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के साथ कोच पद के तौर पर शानदार काम किया। अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने पिछले घरेलु सीजन में 13 टेस्ट मैचों में 10 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की वहीं दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। इस दौरान भारतीय टीम केवल एक ही टेस्ट मैच हारी है। इसके बाद भी अनिल कुंबले के साथ वेतन को लेकर हुए विवाद के कारण बीसीसीआई उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने की इच्छा नही रखी।पूर्व भारतीय दिग्गजों ने बताया कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति, इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी विराट की सेना