पांच खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल, अब शायद ही दोबारा खेलते आएं नजर 1

आईपीएल 2019 में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. हालाँकि, इन अनुभवी खिलाड़ियों में से पांच खिलाड़ी ऐसे है. जिनके लिए कहा जा सकता है, कि उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल खेल लिया है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में पांच ऐसे खिलाड़ियों के ही नाम बताएंगे, जिनके लिए कहा जा सकता है, कि यह आईपीएल उनका अंतिम आईपीएल था.

युवराज सिंह

पांच खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल, अब शायद ही दोबारा खेलते आएं नजर 2

Advertisment
Advertisment

युवराज अब 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं और उनकी फॉर्म व फिटनेस में भी लगातार गिरावट ही आ रही है. आईपीएल 2019 की नीलामी में ही युवराज सिंह बड़ी मुश्किल से बिके थे. अब मुंबई उन्हें रिलीज करती है, तो शायद कोई दूसरी टीम उन्हें खरीदना भी नहीं चाहेगी.

इस सीजन भी युवराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने इस सीजन मुंबई के लिए कुल 4 मैच खेले. जिसमे 24.50 की औसत से 98 रन बनाये. युवराज की भी हलियाँ फॉर्म व खराब फिटनेस देखते हुए कहा जा सकता है, कि उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल खेल लिया है.

हरभजन सिंह

पांच खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल, अब शायद ही दोबारा खेलते आएं नजर 3

हरभजन सिंह की उम्र 38 से भी ज्यादा की हो चुकी है. वह अब बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट न्यूज चैनलों में आने लगे हैं. साथ ही कमेंट्री भी करने लगे हैं.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, वह आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल भी गए और शानदार गेंदबाजी भी कर गए, लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, कि यह उनका आखिरी आईपीएल था. उन्होंने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 11 मैचों में 7.09 की इकॉनामी रेट से कुल 16 विकेट हासिल किये.

शेन वाटसन

IPL-12: Chennai Playoff in Watson's Explosive

ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके है. वह 37 साल से भी ज्यादा की उम्र के है.

बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिटनेस भी अच्छी नहीं रही है, इसलिए शेन वाटसन का आईपीएल 2019 आखिरी आईपीएल हो सकता है. उन्होंने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 17 मैचों में 23.41 की औसत से 398 रन बनाये.

लसिथ मलिंगा

पांच खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल, अब शायद ही दोबारा खेलते आएं नजर 4

भले ही लसिथ मलिंगा ने मुंबई को फाइनल मुकाबले में 1 रन की रोमांचक जीत दिलाई हो, लेकिन वह इस सीजन अपनी पुरानी फॉर्म में नहीं दिखे थे. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए कुल 12 मैच खेले और इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 9.76 का रहा, जो काफी मंहगा है.

लसिथ मलिंगा विश्व कप 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वह 37 साल के करीब है. उनका हालियाँ फॉर्म भी कुछ ख़ास नहीं हैं. उनकी गेंदों में अब पहली जैसी धार नहीं है. उनकी फिटनेस व बढ़ती उम्र को देखते हुए कहा जा सकता है, कि यह उनका आखिरी आईपीएल था.

युसूफ पठान

पांच खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल, अब शायद ही दोबारा खेलते आएं नजर 5

युसूफ पठान का फॉर्म इस सीजन बहुत खराब रहा, उन्होंने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 10 मैच खेले. जिसमे उन्होंने 13.33 की औसत से मात्र 40 रन बनाये. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 88.88 का रहा है.

युसूफ पठान के इस खराब प्रदर्शन के बाद लगता है, कि सनराइजर्स उन्हें रिलीज कर देगी और 36 से ज्यादा उम्र व हलियाँ फॉर्म के चलते उन्हें कोई भी आईपीएल टीम नहीं खरीदेगी. अगर ऐसा होता है, तो युसूफ पठान का भी आईपीएल 2019 अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul