IPL 2018 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 5 खिलाड़ियों को अगले साल किसी भी कीमत पर टीम में शामिल करेंगे विराट कोहली 1

आईपीएल 2018 का शानदार सीजन 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही खत्म हो गया है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब हासिल कर लिया है.

इसी के साथ कुछ टीम ऐसी भी रहीं जिनका आईपीएल का यह सीजन अच्छा साबित नहीं हुआ. उसमें से सबसे उपर है कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर. शुरुआत से लेकर अंत तक बैंगलोर पॉइंट टेबल में नीचे रही. बीच के कुछ मैच में चली भी तब भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाई.

Advertisment
Advertisment

बैंगलोर की टीम में बल्लेबाजी के लिए कोहली और डिविलियर्स के अलावा कोई भी नहीं चल पाया. इसी कारण अगले साल आईपीएल के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं……….

केसरिक विलियम्स 

IPL 2018 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 5 खिलाड़ियों को अगले साल किसी भी कीमत पर टीम में शामिल करेंगे विराट कोहली 2

Advertisment
Advertisment

2017 में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद केसरिक विलियम्स आईपीएल 2018 के ऑक्शन में नहीं चुने गए. उस वर्ष, विलियम्स ने 10 टी 20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए, जो कि राशिद खान की 17 विकेटों से ज्यादा थे. वह पिछले साल के कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तल्लावाह के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले भी थे

28 वर्षीय क्रिकेटर ने विंडीज के लिए 14 टी 20 इंटरनेशनल खेले और पहले से ही उनके नाम पर 22 विकेट दर्ज हैं, जिसमें पिछले साल जुलाई में देश में भारत दौरे के दौरान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. टी 20 इंटरनेशनल को छोड़कर, उनके पास 38 मैचों में 46 विकेट भी हैं, जिसमें 4/11 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.