विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गये पांच ऐसे सर्वश्रेष्ठ कैच जिन्हें देखने के बाद नहीं होगा आँखों पर यकीन, 1 भारतीय भी सूचि में शामिल 1

क्रिकेट के मैदान में अक्सर ही शानदार बल्लेबाजी, जबरदस्त गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग को लेकर बात होती रहती है। क्रिकेट के इन तीन विभागों में कई खिलाड़ी अपने एक अच्छे प्रयास से टीम के लिए परिणाम को बदलने की क्षमता रखता है, लेकिन वहीं क्रिकेट फील्ड के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी विकेटकीपर के प्रदर्शन को लेकर बहुत कम ही चर्चा की जाती है। विकेटकीपर भी कई बार अपने एक खतरनाक कैच से मैच का नक्शा ही बदल देते हैं।

आज हम आपको इन सबसे बीच ऐसे पांच विकेटकीपर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक जबरदस्त प्रयास से लिया गया कैच मैच को उनकी टीम के फेवर में कर देता है।

Advertisment
Advertisment

 

ब्रेड हैडिन( ऑस्ट्रेलिया ) वर्सेज पाकिस्तान, 2010

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच साल 2010 में ऑस्ट्रेलियाई में ही टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी, ऐसे में पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 176 रनों का टारगेट मिला था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी और पाकिस्तान को स्कोर 51-2 था।

इसी स्कोर पर सलमान बट्ट स्ट्राइक पर थे और  बट्ट ने लैग स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर फाइन लेग में खेलने की कोशिश की, लेकिन उनके बल्ले का किनारा ले लिया। विकेटकीपिंग कर रहे ब्रेड हेडिन ने अपनी दायीं ओर गोता लगाकर हवा में लहराते हुए कैच कर सलमान बट्ट की पारी का अंत किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये मैच 37 रनों से जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गये पांच ऐसे सर्वश्रेष्ठ कैच जिन्हें देखने के बाद नहीं होगा आँखों पर यकीन, 1 भारतीय भी सूचि में शामिल 2

रिद्धीमान साहा (भारत) वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, 2017

विकेटकीपर के शानदार कैच में भारतीय टीम के रिद्धीमान साहा का नाम भी आता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में खेली गई टेस्ट सीरीज के पुणे टेस्ट मैच में एक शानदार कैच पकड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव ओकीफे बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उमेश यादव की तेज गेंद को ओकीफे ने स्लेश किया, लेकिन साहा ने जबरदस्त हवा में कलाबाजी करते हुए दांयी ओर गोता लगाकर ओकीफे की पारी का अंत किया।

विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गये पांच ऐसे सर्वश्रेष्ठ कैच जिन्हें देखने के बाद नहीं होगा आँखों पर यकीन, 1 भारतीय भी सूचि में शामिल 3

क्विंटन डी कॉक(दक्षिण अफ्रीका) वर्सेज श्रीलंका, 2014

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच साल 2014 में टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक ने एक हैरत अंगेज कैच पकड़ा। श्रीलंका के कुशल परेरा बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान डेल स्टेन की खतरनाक गेंद पर कुशल परेरा के बल्ले का किनारा लेकर पीछे जा पहुंची, विकेटकीपर  क्विंटन डी कॉक नेएक बेहद ही नीचले कैच को अपने ग्लव्ज में लेकर एक चमत्कारी कैच कर लिया।

विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गये पांच ऐसे सर्वश्रेष्ठ कैच जिन्हें देखने के बाद नहीं होगा आँखों पर यकीन, 1 भारतीय भी सूचि में शामिल 4

मैथ्यू वेड( ऑस्ट्रेलिया), वर्सेज श्रीलंका, 2012

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में साल 2012 में टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरी और कोई भी लंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। संगकारा धीरे-धीरे पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे थे, तभी मिचेल जॉनसन की एक गेंद संगकारा समझ नहीं सके और उनके बल्ले का एज लग गई विकेट के पीछे खड़े मैथ्यू वेड ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए कैच कर लिया।

विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गये पांच ऐसे सर्वश्रेष्ठ कैच जिन्हें देखने के बाद नहीं होगा आँखों पर यकीन, 1 भारतीय भी सूचि में शामिल 5

एबी डीविलियर्स( दक्षिण अफ्रीका) वर्सेज भारत,2013

भारतीय टीम आखिरी बार 2013 में दक्षिण अफ्रीका के दौैरे पर गई थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डरबन में खेला जा रहा था। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

कोहली जब 46 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, मोर्ने मोर्केल ने एक खराब वाइड गेंद फेकी जिस पर कोहली खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले का हिस्सा लगा। विकेट के पीछे खड़े एबी डीविलियर्स ने जबरदस्त कैच कर कोहली का पारी का अंत कर दिया।

विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गये पांच ऐसे सर्वश्रेष्ठ कैच जिन्हें देखने के बाद नहीं होगा आँखों पर यकीन, 1 भारतीय भी सूचि में शामिल 6