अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के बारे में ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप, कोहली को दे चुके हैं चुनौती 1

एशिया कप 2018 के सुपर फॉर का मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेला गया. मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की तूफानी पारी चर्चा का केंद्र रही. शहजाद की इस पारी के चलते भारतीय टीम अफगान के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी.

मोहम्मद शहजाद ने 116 गेंदों पर 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके जड़े. हम आपको शहजाद से जुड़ी ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको मालूम हो.

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के बारे में ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप, कोहली को दे चुके हैं चुनौती 2

1. अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में ये दूसरा मैच था. मोहम्मद शहजाद भारत के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बने. साथ ही शीर्ष 10 टीमों में किसी एक के खिलाफ उनका ये पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने 4 शतक लगाए थे. उनके ये शतक ज़िम्बाम्वे, कनाडा, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ निकले थे.

2. सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. वह धोनी की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हैं और खड़े-खड़े गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं. इसलिए उन्हें अफगानी धोनी भी बुलाया जाता.

3. इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद हैं. वनडे में शहजाद 76 मैचों 2508 रन बना चुके हैं. जबकि 65 टी-20 में 1936 रन बनाए. टी-20 में वह एक शतक भी जड़ चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के बारे में ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप, कोहली को दे चुके हैं चुनौती 3

4. मोहम्मद शहजाद को बॉलीवुड फ़िल्में काफी पसंद हैं. उनके पसंदीदा हीरो अजय देवगन और शाहरुख़ खान हैं.

5. अब जब क्रिकेट में फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा उस दौर में शहजाद अपने भारी-भरकम शरीर के लिए भी जाने जाते हैं. उनका बजन करीब 90 किग्रा है. वहीं खाने-पीने के शौक़ीन शहजाद अपने वजन को कम करना भी नहीं चाहते हैं.

इसी वर्ष के शुरुआत में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि जितना लंबा छक्का कोहली मारते हैं मैं उनसे ज्यादा मार सकता हूं. ज़रूरत क्या है उनकी तरह डाईट करने की.