श्रीसंत: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2023 कुछ ही हफ़्तों बाद शुरू होने वाला है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताबी जीत के लिए जबरदस्त मेहनत करती नजर आने वाली है. मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने अपने साथ कई नए खिलाड़ियों को जोड़ा है ऐसे में हर टीम आईपीएल की ट्रॉफी को जीतना चाहेगी. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मुंबई और चेनई ने जीत दर्ज की है लेकिन पिछले साल आईपीएल 2022 का ट्राफी गुजरात ने अपने नाम की थी. ऐसे में आगामी सीज़न के लिए जब विजेता का नाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी श्रीसंत से पूछा गया तो उन्होंने बेहद हैरानी भरा जवाब देते हुए चेन्नई के हारने की बात कही.
श्रीसंत ने बताया चेन्नई नहीं जीतेगी आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 काफी अहम साबित होने वाला है. पिछले सीज़न में बेहतर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आने वाले सीज़न में टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. इसके अलावा यह सीज़न महेंद्र सिंह धोनी का आखरी आईपीएल सीज़न बताया जा रहा है जिसकी वजह से चेन्नई के फैंस धोनी को खिताबी जीत की विदाई देना चाहते है लेकिन इसी बीच श्रीसंत ने ऐसा बयान दिया है जो धोनी फैंस को पसंद नहीं आएगा.
हाल ही में स्पोर्ट्स यारी को दिए गये अपने एक इंटरव्यू में पूर्व विश्वविजेता खिलाड़ी श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. एंकर ने जब श्रीसंथ से पूछा की वो आईपीएल 2023 में आरसीबी टीम को जीतते हुए देखना चाहते है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की उन्हें नहीं लगता है चेन्नई सुपर किंग्स यह आईपीएल जीतने वाली है. उन्होंने कहा की मैं चाहता हूँ की आरसीबी यह टाइटल अपने नाम करे.
S Sreesanth: Don’t think #CSK can win, I want #RCB to win so that Virat Kohli can lift the title 🏆 #IPL2023 #LegendsLeagueCricket #ViratKohli pic.twitter.com/7x53T6tpaY
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) March 18, 2023
आरसीबी का खिताबी जीत का सपना अधूरा
आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम की अगर बात करे तो बैंगलोर का नाम सबसे ऊपर नजर आता है. हर साल फैंस अपनी पसंदीदा टीम को जीतते हुए देखना चाहते है लेकिन आईपीएल 15 सालों में आरसीबी ने एक भी बार ट्राफी पर कब्ज़ा नहीं किया है. बेहतरीन खिलाड़ियों जैसे क्रिस गेल, विराट कोहली, डिविलियर्स जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के बावजूद टीम कभी भी ट्राफी को अपने नाम नहीं कर पायी है.
साल 2016 में हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम खिताबी जीत के नजदीक आई थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आने वाले आईपीएल 2023 में एक बार फिर बैंगलोर की टीम इतिहास में बदलते हुए अपनी पहली खिताबी जीत के लिए पूरी तरह एडी-चोटी का जोर लगाती नजर आएगी.
आरसीबी का स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, फिन एलेन, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.