एशिया कप 2018: विराट कोहली है चिंतित इस वजह से भारत की हार है इस बार पक्की, खत्म होगी बादशाहत! 1

भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से छायी हुई है। भारतीय टीम हर मामलें मे पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन पर आकलन करें तो बेहतर नजर आती है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम की हार ने बहुत बड़ा झटका दिया है। इंग्लैंड के इस दौरे पर विराट एंड कंपनी पिछले एक महीनें से भी ज्यादा समय से जुटी हुई है।

एशिया कप 2018: विराट कोहली है चिंतित इस वजह से भारत की हार है इस बार पक्की, खत्म होगी बादशाहत! 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर लगा है तैयारी को झटका

विराट सेना ने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत जबरदस्त तरीके से की थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आसानी से हरा दिया था, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के इंग्लैंड के हाथों उसी अंदाज में हार मिली थी, जिसके बाद से टीम की तैयारियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी।

एशिया कप 2018: विराट कोहली है चिंतित इस वजह से भारत की हार है इस बार पक्की, खत्म होगी बादशाहत! 3

इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को खेलनी है कई अहम सीरीज

Advertisment
Advertisment

वनडे सीरीज के बाद इस बार टेस्ट में इंग्लैंड की टीम से भारतीय टीम लोहा लेने के मामले में दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि इस टेस्ट सीरीज के बाद आने वाले महीनों में टीम इंडिया को कई कठिन सीरीज खेलनी है।

एशिया कप 2018: विराट कोहली है चिंतित इस वजह से भारत की हार है इस बार पक्की, खत्म होगी बादशाहत! 4

11 सितंबर को मिशन इंग्लैंड खत्म करते ही एशिया कप के लिए करनी है तैयारी

इंग्लैंड का दौरा 11 सितंबर को पूरा होना है। करीब एक महीनें के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा पूरा करते ही 15 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है।

भारतीय टीम को एशिया कप में अपना पहला मैच 18 सितंबर को खेलना है यानि टीम इंग्लैंड में 11 सितंबर को अपने मिशन को अंजाम देने के बाद कुछ ही दिनों में फिर से एशिया कप के लिए उतरेगी।

एशिया कप 2018: विराट कोहली है चिंतित इस वजह से भारत की हार है इस बार पक्की, खत्म होगी बादशाहत! 5

ऐसी तैयारी में एशिया कप जीतना है मुश्किल

ऐसे में एक थकी हुई और बिना किसी तैयारी के टीम एशिया कप में उतरेगी। वहां इतना तो साफ है कि ये थकान और तैयारी का अभाव साफतौर पर नजर आ सकता है।

टीम इंडिया की यहीं दिक्कत उन्हें एशिया कप जीतने की संभावनाओं पर एक बड़ी चोट करते हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी टीम की तैयारी को लेकर नाखुशी जता चुके हैं। ऐसे में टीम एशिया कप के लिए कैसे तैयार रहती है ये तो वक्त ही बताएगा।

एशिया कप 2018: विराट कोहली है चिंतित इस वजह से भारत की हार है इस बार पक्की, खत्म होगी बादशाहत! 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।