5 कारण जिसकी वजह से अब शायद ही मिले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका 1

भारतीय क्रिकेट गलियारों में पिछले कुछ दिनों से सीमित ओवर के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में या टीम में किसी तरह से मौका देने की बात कर रहे हैं।

इन 5 कारणों से रोहित शर्मा की शायद हो सकती है टेस्ट में वापसी

भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण भी रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा टेस्ट

वैसे जिस तरह से केएल राहुल पिछले कुछ समय से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं उससे तो इन पूर्व क्रिकेटरों का रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल करने का तूक सही नजर आ रहा है लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जो रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में अब कभी शायद ही वापसी होने दे।

1 कप्तान विराट कोहली से मतभेद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच विश्व कप के बाद से ही मीडिया में मतभेद की खबरें चरम पर रही है। कई ऐसी बातें सामने भी आयी जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों को बयां कर रहा है।

5 कारण जिसकी वजह से अब शायद ही मिले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका 2

Advertisment
Advertisment

टीम में कप्तान के साथ मतभेद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शायद ही जगह दिलवा सके। रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा जरूर बनाया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया गया। इसकी एक बड़ी और खास वजह कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद को माना जा सकता है।