आईपीएल 11: नीलामी में इन विदेशी ऑल राउंडरों पर रहेगी सभी की नजरें 1

आईपीएल की नीलामी कल से है और 28 जनवरी तक रहेगी अर्थात यह दो तय करेंगे कि कौनसा खिलाड़ी किस टीम में खेलेगा। बता दें कि यह नीलामी बैंगलोर में आयोजित होगी और इसमें 578 खिलाड़ियों को रखा गया है और ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ही है लेकिन इस में कई ऐसे विदेशी ऑलराउंडर भी है जिन्होंने अपने कैरियर में खूब प्रभावित किया है और अब आईपीएल 11 में भी सामने वाली टीम के लिए खतरानाक साबित होंगे।

तो ये है वो विदेशी ऑलराउंडर

Advertisment
Advertisment

1) बेन स्टोक्स (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)

आपको बता दें कि आईपीएल 11 की नीलामी में इस बार कई टीमों के मालिकों की सबसे ज्यादा निगाहें बेन स्टोक्स के ऊपर टिकी है। जी हाँ, आपको बता दें कि आईपीएल की नीलामी में बेन स्टोक्स की बेस प्राइस इस बार 2 करोड़ है। ये एक खतरनाक ऑलराउंडर है और इन्हें हर टीम अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। स्टोक्स ने पिछले साल पुणे के लिए आईपीएल खेला था।

आईपीएल 11: नीलामी में इन विदेशी ऑल राउंडरों पर रहेगी सभी की नजरें 2

2) ड्वेन ब्रावो (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)

Advertisment
Advertisment

यह तो सभी को पता है कि वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो कितने खतरनाक खिलाड़ी है। जी हाँ, ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है और अब तक ये 400 से भी ज्यादा टी20 मैच खेल चुके हैं। इस बार इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ है और हर किसी की नजरें इन पर टिकी रहेगी।

आईपीएल 11: नीलामी में इन विदेशी ऑल राउंडरों पर रहेगी सभी की नजरें 3

3) शाकिब अल हसन (बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए)

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है और पिछले कई सालों से ये कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते देखे गए है और इस बार इस घातक ऑल राउंडर पर लगभग सभी की निगाहें टिकी हुई है। शाकिब अल हसन की बेस प्राइस इस बार 1 करोड़ हैं।

आईपीएल 11: नीलामी में इन विदेशी ऑल राउंडरों पर रहेगी सभी की नजरें 4

4) डी’आरसी शॉर्ट (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये)

इसी बीच युवा क्रिकेटर डी’आरसी शॉर्ट भी इस आईपीएल में अपनी धूम मचा सकते है क्योंकि ये भी एक बहुत अच्छे ऑल राउंडर है और इन्होंने इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स खेलते हुए बहुत जबरदस्त क्रिकेट खेला है। ये एक बाएँ हाथ से गेंदबाजी करते है और बल्ले से भी बहुत कमाल दिखाते है। इस प्रकार इन्हें भी सबसे महंगे ऑल राउंडर की श्रेणी में रख सकते हैं।

आईपीएल 11: नीलामी में इन विदेशी ऑल राउंडरों पर रहेगी सभी की नजरें 5

5) कॉलिन डी ग्रैंडहाम (बेस प्राइस- 75 लाख रुपए)

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर कॉलिन डी ग्रैंडहाम को भला कौन भूल सकता हैं, जी हाँ, ये एक बहुत अच्छे ऑल राउंडर है और इस बार आईपीएल नीलामी में तहलका मचा सकते है इनकी बेस प्राइस 75 लाख हैं।

आईपीएल 11: नीलामी में इन विदेशी ऑल राउंडरों पर रहेगी सभी की नजरें 6

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।