क्लेयर कोनोर

आज महिलाएं हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रही हैं। शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा बचा हो जिसमें महिलाओं ने हाथ ना आजमाया हो। अब इसी क्रम में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर भी इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। वह कुमार संगाकारा के बाद एमसीसी के प्रेसिडेंट पद को संभालेंगी और इसी के साथ वह एमसीसी प्रेसिडेंट पद को संभालने वाली पहली महिला बन जाएंगी।

233 सालों के इतिहास में होगा पहली बार

कोनोर अगले साल 1 अक्टूबर से इस पद को संभालेंगी। लेकिन जिम्मेदारी संभालने से पहले क्लब के सभी सदस्यों को इसके लिए मंजूरी देनी पड़ेगी। कोनोर ने अपने बयान में कहा,

Advertisment
Advertisment

”मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिये नामित किये जाने पर बहुत खुश हूं . क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सम्मान.’’

वैसे आप सभी को बता दें, कि एमसीसी के 233 सालों के इतिहास में यह सबसे पहला ऐसा मौका होगा, जब कोई महिला इस पद को संभालेगी। कोनोर के लिए यह वाकई में एक गौरव का पल है।

संगकारा को मिला एक साल

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष 1

मौजूदा समय में कोनोर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड मे महिला क्रिकेट के प्रबंध का जिम्मा संभालती है। उनके नामांकन की घोषणा मौजूदा समय के एमसीसी अध्यक्ष और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बीते दिन बुधवार को आमसभा कि सालाना बैठक में एक वीडियो प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की।

कुमार संगकारा को पिछले साल ही पद कि जिम्मेदारी सौंपी गयी थी और इस साल उनके कार्यकाल का अंत भी होने वाला था, किन्तु कोरोना वायरस के चलते कुमार को एक वर्ष का समय और मिल गया।

Advertisment
Advertisment