BCCI

कोरोना वायरस से वर्तमान में पूरी दुनिया एक जंग लड़ रही है खास तौर पर भारत में इस महामारी की दूसरी लहर ने अपना कोहराम मचाया हुआ है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के लिए बुरी खबर सामने आई है कि पूर्व चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का कल जयपुर के अस्पताल में कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि वह पिछले ही हफ्ते कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण शनिवार को उनका निधन हो गया. रविवार को बोर्ड के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया।

Advertisment
Advertisment

पूर्व चयनकर्ता का निधन

पूर्व बीसीसीआई चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से हुआ निधन 1

 

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस समय जंग लड़ रही है. देश में भी इस महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ रखा है, जिसमें अब आम लोगों के साथ-साथ बड़ी हस्तियां भी इस कोरोना का शिकार बन रहे हैं. ऐसी ही एक खबर भारतीय क्रिकेट जगत से आई है जिस खबर ने हर किसी को झटका दे दिया है.

जहां बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का शनिवार को कोविड-19 से जूझने के बाद 88 बरस की उम्र में निधन हो गया. उन्हें पिछले हफ्ते ही पिछले ही हफ्ते कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था.

Advertisment
Advertisment

इस बात की पुष्टि बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने करते हुए पीटीआई को बताया कि “राजस्थान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन हो गया.”

BCCI के पूर्व चयनकर्ता थे किशन रुंगटा

पूर्व बीसीसीआई चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से हुआ निधन 2

बता दें कि, रुंगटा किशन पहले भारत में प्रथम श्रेणी खेला करते थे, जिसमें उन्होनें 1953 से 1970 तक हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होनें कुल 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और 2717 रन बनाए थे. फिर इसके 28 साल बाद यानी 1998 में उन्हें बीसीसीआई (BCCI) का मुख्य चयनकर्ता भी बनाया गया था.