रवि शास्त्री का विवादित बयान, 2019 विश्व कप के टीम चयन से थे नाखुश, 3 विकेटकीपर शामिल करने पर जताई नाराजगी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पिछले ही महीनें आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद से खत्म हो गया है। रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के बाद टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ निभा रहे हैं, जिसके बाद टीम ने एक घरेलू सीरीज भी खेल दी है।

कोच पद खत्म होने के बाद रवि शास्त्री के खुलासे

तो वहीं भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री अब अपने कार्यकाल के खत्म होने के बाद हर दिन एक नया खुलासा करते जा रहे हैं, जहां उन्होंने पहले ये कहा था कि उन्हें कोच नहीं बनाने को लेकर हर तक की कोशिश की गई।

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री का विवादित बयान, 2019 विश्व कप के टीम चयन से थे नाखुश, 3 विकेटकीपर शामिल करने पर जताई नाराजगी 2

इसके बाद अब रवि शास्त्री ने एक और बड़ा खुलासा किया है। रवि शास्त्री ने अब साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

2019 विश्व कप में 3 विकेटकीपर चुनना समझ से परे

भारतीय टीम के साथ अपना कोचिंग कार्यकाल खत्म होने के बाद तो रवि शास्त्री अलग-अलग बातें उजागर कर रहे हैं, जिसमें अब उन्होंने 2019 के विश्व कप में टीम चयन को लेकर चयनकर्ताओं पर ही सवाल खड़े किए हैं। शास्त्री ने खुलासा किया कि वो और कोहली चाहते थे कि रायडू या श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा हो, लेकिन चयनकर्ताओं ने 3 विकेटकीपर चुने।

रवि शास्त्री का विवादित बयान, 2019 विश्व कप के टीम चयन से थे नाखुश, 3 विकेटकीपर शामिल करने पर जताई नाराजगी 3

Advertisment
Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि “उस टीम के चुनाव में मेरा कोई हाथ नहीं था। लेकिन, विश्व कप के लिए तीन विकेटकीपरों चुने जाने का फैसला भी समझ से परे था। टूर्नामेंट के लिए तीन विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था।”

टीम चयन में कभी नहीं किया कोई हस्तक्षेप

रवि शास्त्री ने बताया कि उन्होंने कोच रहते हुए टीम के चयन के दौरान कभी भी अपना हस्तक्षेप नहीं किया। उन्होंने तो केवल राय मांगने पर अपनी राय साझा की।

रोहित शर्मा विराट कोहली

शास्त्री ने कहा “मैंने कभी भी सेलेक्टर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं किया। सिवाय इसके जब मुझसे कोई प्रतिक्रिया मांगी गई। सिर्फ तभी मैंने अपनी बात कही।”