भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद पर इसे ठहराया जिम्मेदार 1

भारतीय क्रिकेट गलियारों में पिछले दिनों ही विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच उठे विवाद की चर्चा खत्म नहीं हो रही है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद से विवाद ने तूल पकड़ा हुआ है, जो बड़ा होता जा रहा है।

विराट कोहली-गांगुली विवाद की चर्चा नहीं हो रही खत्म

विराट कोहली को पिछले ही दिनों भारतीय वनडे टीम के कप्तानी से बर्खास्त कर दिया। इसके बाद विराट कोहली काफी निराश हुए लेकिन उसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं की बजाय खुद बयान दे दिया।

Advertisment
Advertisment

भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद पर इसे ठहराया जिम्मेदार 2

सौरव गांगुली के बयान के बाद विराट कोहली ने उस बयान को गलत साबित कर दिया और अब ये मामला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। जिसमें सौरव गांगुली की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली को ले रहे हैं आड़े हाथ

भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। जिसमें विराट कोहली की आलोचना भी की गई, लेकिन कई दिग्गज ऐसे हैं जो सौरव गांगुली को इस मामले में घेरते हुए जिम्मेदार मान रहे हैं।

भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद पर इसे ठहराया जिम्मेदार 3

Advertisment
Advertisment

जिसमें अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर का बयान आया है। संजय मांजरेकर ने इस मामले को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को घेरा। उनका मानना है कि गांगुली को सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देना चाहिए था।

संजय मांजरेकर भी सौरव गांगुली पर भड़के

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता कि सार्वजनिक रूप से बातचीत क्यों होनी चाहिए या बीसीसीआई अध्यक्ष द्वारा कोई बयान दिया जाना चाहिए था, जबकि वास्तव में ये चयन समिति के अध्यक्ष का काम है।”

भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद पर इसे ठहराया जिम्मेदार 4

“भारतीय क्रिकेट प्रशासन में चयन समिति का अध्यक्ष बेहद अहम होता है लेकिन उसे वो महत्ता नहीं मिलती जो मिलनी चाहिए।”

संजय मांजरेकर ने इसके लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को कप्तानी से हटाने के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि “जब उन्हें कप्तानी से हटाया तो चयनकर्ताओं ने सारी बात स्पष्ट कर दी थी।”