न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच मे 7 विकेट की करारी हार के साथ ही भारत ने मेज़बान टीम के हाथों 2-0 से टेस्ट सीरीज गवां दी. दोनो मैचो मे कप्तान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके अलावा अन्य बल्लेबाज़ भी अपनी लय खोते चले गये. आलम यह रहा की शुरुवात से लेकर अंत तक भारतीय बल्लेबाज़ी बिखरती चली गयी. इसके पहले वेलिंग्टन मे हुए सीरीज के पहले टेस्ट मे भी टीम को 10 विकेट से मुहं की खानी पड़ी. ख़राब प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं.
टी-20 के बाद टेस्ट सीरीज मे क्लीन स्वीप-
दौरे की शुरुवात मे भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुवात करते हुए मेज़बान टीम को टी-20 सीरीज मे 5-0 से धोया. लेकिन उसके बाद हार का सिलसिला शुरू हुआ और पहले न्यूज़ीलैण्ड के हाथों 3-0 से एकदिवसीय सीरीज खोने के बाद इस टेस्ट सीरीज़ में ख़राब प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम ने टेस्ट सीरीज़ में भी 2-0 से क्लीन स्वीप की हार पचाना बरकरार रखा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मे कोहली की यह पहली हार है. किवीज ने इस जीत के साथ 180 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीँ भारतीय टीम 360 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया के बराबर चल रही है हालाँकि अब भी टीम रैंकिंग मे नंबर ‘1’ पर काबिज़ है. इन टेस्ट मे 4 पारियों मे कोहली ने कुल 38 रन बनाए.कीवी पेसर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली. आलोचकों के साथ -साथ पूर्व खिलाड़ियों ने भी कप्तान और टीम को आड़े हाथो लिया है.
हेमंग बदानी ने की भारतीय टीम की आलोचना-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी ने न्यूजीलैंड मे टीम के ख़राब दौरे को लेकर टीम की बुरी तरह आलोचना की.उनके मुताबिक,
भारत ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस दौरे मे संघर्ष की लड़ाई मे उनके ज़ज्बे मे कमी दिखी. जिस चीज़ ने काफी दुःख पहुँचाया. यह राहत भरी बात है की हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मे शीर्ष पर काबिज़ है. महान मेज़बान टीम की परीस्थिथियाँ ठीक रहीं. आगे विचार करने के लिए यह एक बड़ा सबक है.
Comments are closed.