साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 2018 की टेस्ट सीरीज अब इतिहास के पन्नों में सबसे विवादित सीरीज में से एक मानी जाएगी। पहले टेस्ट में विवाद, दूसरे टेस्ट में विवाद और अब तीसरे टेस्ट में भी बड़ा विवाद जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ से कप्तानी से हटा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया का बॉल टेम्परिंग कांड
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद से साथ कुछ छेड़खानी की जो मैदान पर मौजूद कैमरे ने कैद कर लिया। इस घटना के बाद बॉल टेम्परिंग का यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है। पूरे क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया टीम को बदनामी झेलनी पड़ रही है।
इस मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और खेल पत्रकार माइकल अथर्टन ने कहा कि,
“ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने की अपनी पुरानी आदत में खुद ही फंस गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़े ही नाटकीय रूप में अपनी गलती को माना.”
स्टीव स्मिथ ने मानी गलती
अपने सालामी बल्लेबाज की बॉल टैम्परिंग की हरकत और फिर उसे बचाने की कोशिश नाकाम होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर उन्होंने यह रणनीति बनाई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया गया। वहीं क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया का नाम बदनाम हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की बुरी रणनीति का शिकार बना युवा खिलाड़ी
इंग्लैंड के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर माइकल एथर्टन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पुरानी और बुरी प्रकृति इतनी खराब है कि उसने अपने टीम के युवा खिलाड़ी कैमरन बैन्करॉफ्ट को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी को अपनी इस गंदी रणनीति का मोहरा बना लिया जो अपने करियर का महज 8वां टेस्ट मैच ही खेल रहा था।
स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा नुकसान
स्काई स्पोर्ट्स के स्पोर्ट्स कमेंटेटर ने कहा कि,
“मुझे लगता है कि इस घटना से सबसे ज्यादा नुकसान स्टीव स्मिथ का होगा। क्योंकि उन्होंने एक पूर्व निर्धारित रणनीति बनाकर यह काम किया और इस काम के लिए एक युवा क्रिकेटर कैमरन बैनक्राफ्ट का प्रयोग किया.”

Devesh Jha
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : किरोन पोलार्ड ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के बांधे तारीफों के पुल
हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. आज इन दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में…