विराट कोहली के अंपायर से उलझने पर भड़के पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर्स, जमकर की आलोचना 1

चेन्नई के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फील्ड अंपायर नितिन मेनन के एक फैसले के खिलाफ नाराजगी जताए। कोहली ने अपना गुस्सा जाहीर किया और बहस कर ली। विराट कोहली का यह तरीका क्रिकेट के कई फैंस को पसंद नहीं आया। इसी क्रम में अब इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों ने विराट कोहली से नाखुश हैं।

अंपायर से उलझ गए थे अंपायर

विराट कोहली के अंपायर से उलझने पर भड़के पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर्स, जमकर की आलोचना 2

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के आखिरी ओवर के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के डेब्यू बॉय अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहें थे। उनके ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच की अपील की।

लेकिन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने पंत की अपील को ठुकरा दिया। फिर विराट से पंत ने डीआरएस लेने के लिए कहा, फिर विराट ने डीआरएस लिया, थर्ड अंपायर ने रिप्ले में दिखाया कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, लेकिन बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद पैड पर टकराई थी।

ऐसे में एलबीडब्ल्यू की जांच हुई तो अंपायर्स कॉल की वजह से भारत को रूट का विकेट नहीं मिला। यह देखकर भारतीय कप्तान भड़क गए और अंपायर मेनन से बात करने लगे। कोहली मैच के दौरान अंपायर के इस फैसले से नाराज नजर आए। इस बात को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच रवि शास्त्री ने भी इशारा कर इस फैसले पर नाखुशी जताई थी।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कोहली से निराश

विराट कोहली के अंपायर से उलझने पर भड़के पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर्स, जमकर की आलोचना 3

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट के अंपायर से उलझने के बाद बोलते हुए कहा-

“कोहली बड़े खिलाड़ी हैं, वे अंपायर को मैदान पर इस तरह से डरा नहीं सकते हैं, हो सकता है कि अंपायर का फैसला ठीक न हो, लेकिन एक कप्तान के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।”

नासिर हुसैन ने भी कोहली को बनाया निशाना

विराट कोहली के अंपायर से उलझने पर भड़के पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर्स, जमकर की आलोचना 4

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी विराट के इस व्यवहार को सही नहीं माना, और उन्होंने कहा-

“भारतीय टीम और कप्तान ने यह तय करने में ही 15 सेकेंड लगा दिए कि वे अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस ले या नहीं, उन्हें ठीक तरह से यह पता ही नहीं था कि वे इस चीज के लिए रिव्यू मांग रहे हैं। अगर वे इतने आश्वस्त थे कि बल्लेबाज आउट है, तो उन्होंने फौरन क्यों नहीं डीआरएस लिया, रिव्यू लेने में आखिर क्यों टीम इंडिया ने इतना वक्त लिया”?

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.