CWC 2019: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने विश्व कप को बताया "हास्यास्पद" 1

आईसीसी विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। 50 ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। सुपर ओवर में भी मुकाबला बराबर रहा और ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। उनकी जीत के बाद क्रिकेट के जानकर और पूर्व क्रिकेटर आईसीसी के नियमों को निशाना बना रहे हैं।

स्टीव हार्मिसन की समझ से परे

CWC 2019: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने विश्व कप को बताया "हास्यास्पद" 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पहले 10-15 मिनट तक उन्हें समझ नहीं आया कि इंग्लैंड कैसे विजेता बना। उन्होंने टॉकस्पोर्ट्स में कहा

“इंग्लैंड को कैसे जीतना है, यह जानने के लिए मुझे लगभग 10/15 मिनट का समय लगा। मुझे लगा कि यह विकेटों पर नहीं हो सकता है। मुझे लगा कि यह ग्रुप गेम पर हो सकता है। लेकिन जब उन्होंने कहा कि यह बाउंड्री हैं, तो मैंने सोचा कि यह एक अजीब तरीका है। वह कौन सी बाउंड्री है? क्या आपको चौके छक्के मारने के लिए कोई और मिलता है?”

यह हास्यास्पद है

CWC 2019: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने विश्व कप को बताया "हास्यास्पद" 3

इस तरह फाइनल का विजेता घोषित करने को हार्मिसन ने हास्यास्पद बताया है। इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप का ख़िताब जीता है। पिछले कुछ सालों से वह लगातार वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टीव हार्मिसन ने आगे कहा

“यह हास्यास्पद है। लेकिन मुझे लगता है कि यह अधिक हास्यास्पद होगा अगर यह इंग्लैंड हार जाता और न्यूजीलैंड जीत जाता।”

न्यूजीलैंड ने कम बाउंड्री लगाई

CWC 2019: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने विश्व कप को बताया "हास्यास्पद" 4

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 241 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड भी अपने 50 ओवर के बाद इतने ही रन बना पाया। सुपर ओवर में भी दोनों ही टीमों ने 15-15 रन ही बनाये।

पूरे मैच में इयोन मोर्गन की टीम ने बाउंड्री चौके लगाए। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 17 की तुलना में 26 बाउंड्री मारने की वजह से पहली बार टूर्नामेंट अपने नाम किया। वहीं लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड का सपना टूट गया।