किसने कहा रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सयोंगवश मिला मौका, टेस्ट में अच्छे नहीं हैं रिकॉर्ड 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर से मिले टेस्ट क्रिकेट के मौके को दोनों ही हाथों से भुनाया है। रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली बार मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

अजय रात्रा ने रोहित शर्मा को टेस्ट में मौका मिलने को लेकर कही ये बात

रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज के विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही पारियों में शतक लगाए। रोहित ने जहां पहली पारी में 176 रन बनाए तो दूसरी पारी में 127 रन की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

इसके बाद जहां हर कोई रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक सफल सलामी बल्लेबात के तौर पर पेश कर रहा है तो वहीं भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा ने माना कि रोहित शर्मा को संयोगवश मौका मिल गया।

रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में मिला है संयोगवश मौका

रोहित शर्मा को लेकर अजय रात्रा ने कहा कि

“मुझे लगता है कि रोहित बेंच पर बैठने के लिए बहुत अच्छे बल्लेबाज थे क्योंकि अगर हम उनका रिकॉर्ड देखें, तो ये बुरा नहीं था, लेकिन हां उनका रिकॉर्ड वनडे या टी20 जैसा नहीं था। उसे लग रहा है कि उनके पास इतना समय है। चूंकि उनके लिए कोई जगह नहीं थी और वो वनडे में देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और यहां तक कि सलामी बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इसलिए एक जगह खाली थी और मुझे लगता है कि कभी-कभी नियति अपनी करवट लेती है।”

Advertisment
Advertisment

किसने कहा रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सयोंगवश मिला मौका, टेस्ट में अच्छे नहीं हैं रिकॉर्ड 2

उन्होंने विश्व कप में पांच शतक जमाए और मुझे लगता है कि ये एक अलग फॉर्मेट है, लेकिन ये बहुत ही प्रभावित करता है, आप एक फॉर्मेट में आत्मविश्वास लेते हैं और 5 सौ के बाद तो आपकी टीम में कोई बल्लेबाज होता है जो आप इसका विचार करेंगे।

रोहित शर्मा को ओपनर का स्थान खाली होने के कारण मिल गई जगह

अजय रात्रा ने इस फैसले को अच्छा बताते हुए कहा कि “मैं यहां टीम मैनेजमेंट की तारीफ करना चाहूंगा कि जिस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया था जैसे विहारी और रहाणे को रोहित के लिए नहीं हटाया गया।  लेकिन उन्हें एक सलामी बल्लेबाज का मौका मिला जो खाली पड़ा था, क्योंकि शिखर और केएल ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। राहुल बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसलिए ऐसे समय में चीजें इस तरह से होती हैं कि आपकी जगह टीम में बन जाती हैं। इसलिए इसे संयोग भी कह सकते हैं।”

किसने कहा रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सयोंगवश मिला मौका, टेस्ट में अच्छे नहीं हैं रिकॉर्ड 3

“टीम मैनेजमेंट की एक बात सराहनीय है कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है। जो भी हम मौका देते हैं वो एक सीरीज या दो से तीन टेस्ट मैचों के लिए होगा और रिद्धीमान साहा और पंत के मामले में भी स्पष्ट कर दिया है कि हम रिद्धीमान को ले जा रहे हैं और इस तरह से मैं उनकी सराहना करूंगा।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।