ENG vs IND: सौरव गांगुली भी हुए ऋषभ पन्त की विस्फोटक बल्लेबाजी के कायल, दिया ये वरदान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया. इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, कि पन्त ने खुद को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार रूप से सबके सामने प्रस्तुत किया है. वो जल्द ही भारत के लिए तकनीकी रूप से मजबूत विकेटकीपर बनकर उभरेगा.

ENG vs IND: सौरव गांगुली भी हुए ऋषभ पन्त की विस्फोटक बल्लेबाजी के कायल, दिया ये वरदान 2

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच टेंटब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम अब मजबूत स्थिति में है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी की. तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में भारतीय टीम का स्कोर 329 रन बनाने में सफल रही, तो वहीं उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर अंग्रेजो को मात्र 161 रनों पर आउट कर दिया.

डेब्यू मैच को पन्त ने बनाया यादगार

ENG vs IND: सौरव गांगुली भी हुए ऋषभ पन्त की विस्फोटक बल्लेबाजी के कायल, दिया ये वरदान 3

इस सीरीज में सबसे अधिक किसी भारतीय खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी तो वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त है. जिन्हें पहले 2 टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम में जगह दी गयी हैं.

Advertisment
Advertisment

इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में ऐसा कारनामा कर दिया है, जो अभी तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. ऋषभ पंत अपनी टेस्ट करियर की पहली पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे और उन्होंने अपना खाता ही छक्का लगाकर खोला.  यह छक्का उन्होंने दूसरी ही गेंद पर ही जड़ दिया. भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छक्के से खाता खोलने वाले दुनिया के 12वें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ENG vs IND: सौरव गांगुली भी हुए ऋषभ पन्त की विस्फोटक बल्लेबाजी के कायल, दिया ये वरदान 4

अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में दूसरी गेंद पर, पंत ने गेदबाजी कर रहे आदिल रशीद की गेंद पर सीधे सीमा पार छक्का लगाया.भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले पन्त 291 वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच की शुरुआत से पहले पन्त को डेब्यू कैप सौंप कर टीम में शामिल होने का निमन्त्रण दिया. पहले पारी में इस भारतीय खिलाड़ी ने 24 रन बनाये.

सौरव गांगुली ने बताया तकनीकी रूप से मजबूत

ENG vs IND: सौरव गांगुली भी हुए ऋषभ पन्त की विस्फोटक बल्लेबाजी के कायल, दिया ये वरदान 5

सौरभ गांगुली ने ट्विट कर कहा कि ऋषभ पंत को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है, मुझे विश्वास है, कि वह अच्छा स्कोर बनायेगा. इस खिलाड़ी की तकनीकी भी काफी अच्छी है. मेरी तरफ से शुभकामनाएं