पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली से की ये मांग 1
Indian cricket captain Anil Kumble (L) and teammate Sourav Ganguly (R) take a break during a training session at The Punjab Cricket Association (PCA) Stadium in Mohali on October 16, 2008. Embattled India skipper Anil Kumble has received a ringing endorsement from coach Gary Kirsten as he struggles with his form and fitness ahead of the second Test against Australia. AFP PHOTO/ MANAN VATSYAYANA (Photo credit should read MANAN VATSYAYANA/AFP via Getty Images)

पिछले 1-2 सालों से देखा गया है, कि हितों के टकराव के मामले पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा लग रहे थे. खुद सौरव गांगुली को भी हितों के टकराव का नोटिस आया था और उन्होंने ट्वीट कर हितों के टकराव वाले इस मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

सीएसी के मेंबर दे चुके हैं हितों के टकराव की वजह से इस्तीफा

पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली से की ये मांग 2

हाल में ही राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी को हितों के टकराव के मामले में बीसीसीआई के लोकपाल के सामने पेश होना पड़ा था और कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ जैसे दिग्गजों ने हितों के टकराव के ही चलते क्रिकेट सलाहकार समिति के पद से इस्तीफा दिया था. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति ने भी हितों के टकराव के चलते ही इस्तीफा दिया था.

Advertisment
Advertisment

हालांकि अब सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनाने के बाद हितों के टकराव के मामले बंद हो सकते हैं. बता दें, कि हितों का टकराव उस मामले में लगाया जा रहा था, जब कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा काम कर रहा था.

कुंबले ने गांगुली से इस मुद्दे पर ध्यान देने की कही बात

पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली से की ये मांग 3

बुधवार से सौराव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. इसी बीच क्रिकेट नेक्स्ट से बात करते हुए अनिल कुंबले ने अपने एक बयान में कहा है, कि सौरव गांगुली को हितों के टकराव के मुद्दे को देखने कि जरुरत है.

मुझे उम्मीद है गांगुली हितों के टकराव को सुलझाएंगे

पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली से की ये मांग 4

अनिल कुंबले ने अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि हितों के टकराव को देखने की जरूरत है, क्योंकि इस वजह से कई पूर्व क्रिकेटरों को अपमान हुआ है. इसके नियम ऐसे बनाये गए हैं, जो समझ से परे हैं, इसलिए इस मुद्दे को सुलझाने की जरुरत है.

मुझे उम्मीद है, कि हमारे नए अध्यक्ष सौरव गांगुली व उनकी टीम हितों के टकराव के मामलों को देखेगी और इसे सुलझाएगी.

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul