दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अजित अगारकर ने चुनी ड्रीम आईपीएल टीम, धोनी को नहीं मिली टीम में जगह 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग ने इस साल अपने दस साल पूरे कर लिए हैं। आईपीएल के इन दस सालों में देश-विदेश के कई क्रिकेटरों ने अपनी बड़ी धूम मचाई। कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको बहुत प्रभावित किया तो कई खिलाड़ियों ने कुछ निराश किया । इन सबके बीच आईपीएल ने कई खिलाड़ियों का भविष्य तय किया। आईपीएल  के इतिहास में अब तक के कई खिलाड़ियों ने बहुत धूम मचाई । इसी के आधार पर कई पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी आईपीएल ड्रीम इलेवन बनाने में लगे हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने आईपीएल के इन दस सालों की मिलाकर अपनी ड्रीम इलेवन टीम का ऐलान किया है।

अजित आकरकर ने आईपीएल इतिहास की ड्रीम इलेवन टीम को चुना

Advertisment
Advertisment

आईपीएल ने अपने इतिहास के दस साल पूरे किए हैं। आईपीएल ने अपने इन दस सालों में बहुत ही लोकप्रियता हासिल की है। आईपीएल से कई बड़े-बड़े क्रिकेटर निकल कर आए। ऐसे में आईपीएल की अपनी-अपनी बेस्ट इलेवन को कई  क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी टीम बेस्ट टीम आए दिन चुनते आ रहे हैं।  इसी तरह भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने आईपीएल की अब तक की अपनी बेस्ट इलेवन टीम चुनी है।हर्षा भोगले ने किया इस साल की अपनी बेस्ट आईपीएल 11 का ऐलान, धोनी, विराट और रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

 

अजित आगरकर ने विराट कोहली को बनाया अपनी टीम का कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपना दमखम दिखाते आ रहे हैं। साथ ही विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की टीम की कमान संभाल रहे हैं। आईपीएल में विराट कोहली के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए अजित आगरकर ने अपनी बेस्ट आईपीएल इलेवन की टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है।

Advertisment
Advertisment

गेल और सहवाग को बनाया सलामी बल्लेबाज

अजित आगरकर की इस टीम में विश्व क्रिकेट के दो सबसे विध्वंसक बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के वीरेन्द्र सहवाग को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। वीरेन्द्र सहवाग और क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने बल्ले की खूब धमक दिखाई हैं। गेल और सहवाग ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में कई तूफानी पारियां खेल चुके हैं।

विराट, रैना, रोहित और एबी को दी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स के साथ ही कप्तान विराट कोहली को अजित आगरकर ने अपनी टीम में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी है। ये बल्लेबाज मैच को किसी भी स्थिति से निकाल कर बदलने का माद्दा रखते हैं।  भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सेदारी को लेकर एकमत राय दे रहे है भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

 

गेंदबाजों के लिए आगरकर की ये हैं पहली पसंद

इस टीम की गेंदबाजी आक्रमण को धार देने के लिए आगरकर ने अपनी टीम में लसिथ मलिंगा, आशिष नेहरा, जसप्रीत बुमराह , सुनिल नरेन और हरभजन सिंह को शामिल किया हैं। इन गेंदबाजों ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाई है।

अजित आगरकर की आईपीएल बेस्ट इलेवन

विराट कोहली(कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, आशिष नेहरा, सुनिल नरेन और हरभजन सिंह