क्रिकेट प्रसंशको के लिए आई बुरी खबर, भारत के स्टार खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन 1

भारतीय क्रिकेट में एक क्षति हुई हैं जब मुंबई के क्रिकेटर शरद राव का शनिवार को निधन हो गया है। मुंबई के घरेलु क्रिकेटर शरद राव का शनिवार को ह्र्दय गति रूकने यानि हार्ट अटैक से 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। शरद राव भारतीय क्रिकेट में घरेलु क्रिकेट की बात करे तो महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों ही टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

क्रिकेट प्रसंशको के लिए आई बुरी खबर, भारत के स्टार खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन 2

Advertisment
Advertisment

मुंबई और कर्नाटक के लिए खेले शरद राव का हुआ निधन

क्रिकेटर शरद राव ने पहले पहले तो मुंबई के लिए घरेलु क्रिकेट में हिस्सा लिया जिसके बाद शरद राव ने कर्नाटक के लिए भी घरेलु क्रिकेट खेला। शरद राव ने घरेलु क्रिकेट में मुंबई और कर्नाटक दोनों के लिए रणजी टूर्नामेंट में खेले। 60 साल की उम्र में अपने जीवन से विदा होने वाले शरद राव ने मुंबई के लिए रणजी टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रहे एकनाथ सोल्कर की कप्तानी में टीम का हिस्सा रहे। शरद राव मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे।

क्रिकेट प्रसंशको के लिए आई बुरी खबर, भारत के स्टार खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन 3

साल 1980-81 में एकनाथ सोल्कर की कप्तानी में रणजी विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं शरद राव

Advertisment
Advertisment

साल 1980-81 में शरद राव मुंबई की टीम के कप्तान एकनाथ सोल्कर की टीम में खेले, जिसने इसी रणजी टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबलें में पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रहे बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम को हराकर रणजी ट्राॉफी का खिताब भी जीता। शरद राव का जन्म 21 मार्च 1957 में बॉम्बे में हुआ था। शरद राव ने कर्नाटक के लिए भी घरेलु क्रिकेट में अपने हाथ आजमाए।

क्रिकेट प्रसंशको के लिए आई बुरी खबर, भारत के स्टार खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन 4

इस तरह का रहा घरेलु क्रिकेट में शरद राव का प्रदर्शन

शरद राव के घरेलु क्रिकेट की बात करें, तो उन्होनें घरेलु क्रिकेट में 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इन मैचों में मध्यम गति के गेंदबाज रहे शरद राव ने जहां बल्लेबाजी में 118 रन बनाए जिसमें 40 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं शरद राव ने गेंदबाजी में  इन 10 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए। शरद राव की बेस्ट गेंदबाजी 27 रन देकर चार विकेट रही।

क्रिकेट प्रसंशको के लिए आई बुरी खबर, भारत के स्टार खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन 5