PCB अध्यक्ष पद से हटते ही भीगी बिल्ली बने रमीज राजा, पाकिस्तान से बोले 'टीम इंडिया से सीखों......' 1

Team India: टीम इंडिया ने कल 21 जनवरी को न्यूज़ीलैंड को दूसरे वनडे मैच मे मात दे कर सीरीज मे 2-0 से बढ़त बना चुके है। वहीं इसको लेकर अब पाकिस्तान मे चर्चा होने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट चीफ रमीज राजा ने इसको लेकर बयान दिया है। जो अब सोशल मीडिया मे जबरदस्त वायरल हो रहा है। बता दे हाल मे ही पाकिस्तान के सत्ता परिवर्तन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मे काफी बदलाव देखने को मिला।

रमीज ने पाकिस्तान को Team India से दी सीखने की सलाह

PCB अध्यक्ष पद से हटते ही भीगी बिल्ली बने रमीज राजा, पाकिस्तान से बोले 'टीम इंडिया से सीखों......' 2

Advertisment
Advertisment

भारत (Team India)ने अपने घरेलू मैदान पर कीवी टीम को करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज मे 2-0 से बढ़त बना ली हैं। जिसके बाद इस मैच का चर्चा पाकिस्तान की गलियों मे भी होने लगे है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट चीफ रमीज राजा ने बयान देते हुए कहा कि, ” पाकिस्तान टीम को इंडिया की टीम से सीखना चाहिए की अपने घर मे किसी टीम को कैसे हराया जाता है। ” 

आपको बता दे पाकिस्तान की टीम हाल मे अपने सभी द्विपक्षीय सीरीज को घरेलू मैदान मे हार चुकी है। जहां दिसम्बर 2022 मे इंग्लैंड के साथ हुए 3 टेस्ट मैचों के सीरीज को इंग्लैंड ने घरेलू मैदान मे पाकिस्तान को पटखनी दी थी और सीरीज को 0-3 से अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद आई न्यूज़ीलैंड टीम ने टेस्ट मैच मे जिस प्रकार कीवी टीम ने टक्कर दिया और पाकिस्तान ने जिस तरह से दोनो टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाया था वो भी संदेह के घेरे मे था। कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज को 0-0 से टेस्ट सीरीज बराबर हो गई वहीं कीवी टीम ने वनडे सीरीज मे 2-1 से अपने नाम किया।

Team India ने 2023 की अच्छी हुई है शुरुआत

साल 2023 की टीम इंडिया (Team India) ने काफी अच्छी शुरुआत की है और साल के शुरुआत मे ही टीम इंडिया ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया। इस साल के अंत मे भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और भारत चाहेगा की वो इस 12 साल के इंतजार को खत्म करे और 2011 के बाद भारत को फिर से वॉलर्ड कप दिलवाए। भारत (Team India) ने साल के शुरुआत मे ही श्रीलंका को टी20 मे 2-1 से और वनडे मे 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया वहीं अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना रखी है। साल के शुरुआत से अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया ने ये साफ कर दिया है की हम आ रहे वर्ल्ड कप कब्जा करने के लिए ।

Advertisment
Advertisment