यह तो लगभग सभी क्रिकेट प्रशंसकों को पता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैसे खिलाड़ी है और क्रिकेट में कैसा खेलते है लेकिन धोनी सिर्फ क्रिकेट ग्राउंड में ही नहीं बल्कि क्रिकेट बाहर भी बहुत लोकप्रिय है साथ ही इन्हें कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के पंडित इन्हें नए और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मानते है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ ने कहा कि वर्तमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को एमएस धोनी से उनकी फिटनेस के लिए सलाह लेनी चाहिए क्योंकि धोनी हमेशा से ही अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है क्योंकि शायद हमने इन्हें कभी इंजर्ड हुए नहीं देखा है।
आपको बता दें कि स्पोर्ट्स एनडीटीवी का मानना है कि मोहम्मद युसूफ ने कहा हैं, “पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान सरफराज अहमद को अपनी फिटनेस और कुशलता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसके लिए उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टच में रहना चाहिए।” इसी बीच युसूफ का यह भी कहना है कि जब तक कप्तान सरफराज खुद टॉप फॉर्म में नहीं आयेंगे तब तक बाकी साथी खिलाड़ियों के बारे हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
इसी प्रकार मोहम्मद युसूफ ने आगे कहा कि
“भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए लगभग तीनों ही प्रारूपों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और इनकी कप्तानी में भारत एक नहीं बल्कि दो बार विश्व विजेता बनाया था। सरफराज को धोनी से सीखना चाहते चाहिए, क्योंकि काफी सारी चीजें है, जिन्हें सीखने की जरुरत है।”
यह कोई गलत बात नहीं कि सरफराज अहमद को धोनी को कॉल या मैसेज करना चाहिए, अगर ये धोनी को बताये कि वो इतने लंबे समय तक विकेट कीपिंग, बल्लेबाजी और कप्तानी कैसे हैंडल किया करते थे तो अवश्य वो सलाह देंगे। मोहम्मद युसूफ का मानना है कि सरफराज को अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए साथ ही एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए धोनी से सलाह मशवरा करनी चाहिए।
Related posts
Quick Look!
शेन वॉर्न को राजस्थान रॉयल्स से अभी भी मिलती है बड़ी रकम, पहले सीजन बनाया था विजेता
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन को अपने नाम किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके शेन वॉर्न…