IPL 2022- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को जमकर सराहा, कही ये खास बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में नई टीम गुजरात टाइटंस के जीतने की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस नई टीम ने पहले ही सीजन में सफलता का परचम लहरा दिया। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर खिताब जीत लिया।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर नहीं थी उम्मीद

अहमदाबाद में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स के फाइनल मैच में गुजरात ने 7 विकेट से हरा दिया और हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी का लोहा भी मनवा दिया।

Advertisment
Advertisment

hardik pandya gt vs rr final ipl 2022

हार्दिक पंड्या को जब इस नई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, तो ये कहने वालों लोगों की कमी नहीं थी कि आखिर हार्दिक पंड्या कप्तानी के दवाब को कैसे झेल पाएंगे, और कैसे अपनी टीम को आगे ले जाएंगे।

हार्दिक पंड्या ने हर किसी को किया गलत साबित- शरणदीप सिंह

लेकिन हार्दिक पंड्या ने हर किसी को गलत साबित करते हुए अपनी कप्तानी के साथ ही अपने खेल से भी प्रभाव छोड़ा। हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी से अब कई दिग्गजों को अपना कायल बना दिया है। जिसमें अब भारत के पूर्व सेलेक्टर का नाम भी शामिल हो गया है।

IPL 2022- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को जमकर सराहा, कही ये खास बात 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर शरणदीप सिंह ने एक बयान में कहा कि, “हार्दिक को लेकर आईपीएल शुरू होने से पहले कई बातें कही गयी थीं। उन पर फिटनेस, गेंदबाजी न करने को लेकर अलग-अलग आरोप लग रहे थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सभी को जवाब देते हुए वापसी की है, वह बहुत ही शानदार है। हार्दिक ने फॉर्म में वापसी की और टीम का शानदार ढंग से नेतृत्व किया।”

गुजरात की पूरी टीम को जाता है जीत का श्रेय

पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि, “गुजरात की खिताबी जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।  मोहम्मद शमी, राशिद खान ने पूरे टूर्नामेंट में उम्दा गेंदबाजी की।  शमी गुजरात की जीत में एक बड़ा कारक रहे क्योंकि उन्होंने टॉप ऑर्डर विकेट चटकाए।शमी अपनी टीम को शुरुआत में विकेट लेकर देते थे।”

IPL 2022- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को जमकर सराहा, कही ये खास बात 3

 “मेगा नीलामी के बाद गुजरात को थोड़ा कमतर करके आंका गया था क्योंकि दल में बहुत बड़े नाम नहीं थे। न ही टीम  में कोई बड़ी खरीद की गयी थी। लोगों ने सोचा कि गुजरात पीछे की टीम के रूप में समापन करेगी, लेकिन पहले ही मैच से यह टीम हावी होकर खेली।”

गैरी और नेहरा को भी दिया श्रेय

शरणदीप सिंह ने आगे इस जीत में टीम के मुख्य कोच आशिष नेहरा के साथ ही बल्लेबाजी सलाहकार गैरी कर्स्टन को भी श्रेय दिया। जिसे लेकर कहा कि “हम सब 2011 विश्व कप में गैरी की कोचिंग को देख चुके हैं। उस समय जब भारत ने विश्व कप जीता था, तो टीम में कई बड़े नाम थे। कर्स्टन जानते हैं कि टीम को कैसे हेंडल करना है।”

IPL 2022- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को जमकर सराहा, कही ये खास बात 4

“वहीं, आशीष ने लगातार गेंदबाजों को बताया है कि दबाव में कैसे गेंदबाजी करनी है। इन दोनों को संयोजन ने गुजरात के लिए बहुत अच्छा काम किया। और इनका असर फाइनल में भी दिखा। आपने देखा ही कि गेंदबाजों ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों ने कितना अच्छा किया। यह संयोजन बहुत ही खास है, जो पहले मुंबई या चेन्नई में दिखायी पड़ता था। लेकिन यह देखकर अच्छा लगता है कि इस बार खिताब आईपीएल खिताब एक नयी टीम ने खरीदा।”