हार्दिक पंड्या पर ज्यादा भरोसा न करें, ये खिलाड़ी कर सकता है टीम में उनकी भरपाई 1

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत की जीत की एक प्रबल उम्मीदें लगाई जा रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के पिछले कुछ समय से किए जा रहे प्रदर्शन से इस बात पर कोई शक नहीं था, लेकिन भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई खिताबी जंग में खराब प्रदर्शन से जीतने का मौका गंवा दिया।

भारत की WTC फाइनल में हार पर नहीं थमी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को किसी भी तरह से मौका नहीं दिया और 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना भी चूक गए।

Advertisment
Advertisment

WTC

भारतीय टीम ने इस फाइनल मुकाबले में कुछ गलतियां की, जिसमें टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हर कोई सवाल खड़ा कर रहा है। टीम में स्विंग गेंदबाजी को मौका देना बनता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

सरनदीप सिंह ने बतायी गलतियां, जिससे गंवाया मैच

भारत के फाइनल मैच के प्रदर्शन के बाद कई दिग्गज कमियां बता रहे हैं कि टीम से कहां चूक हो गई। इसी तरह से भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता रहे सरनदीप सिंह ने भी अपनी बात रखी और बताया कि भारतीय टीम से कहां पर गलतियां हो गई।

हार्दिक पंड्या पर ज्यादा भरोसा न करें, ये खिलाड़ी कर सकता है टीम में उनकी भरपाई 2

Advertisment
Advertisment

सरनदीप सिंह ने 2 गलतियों पर विशेष रूप से बात कि, उनका मानना है कि भारत को एक तो स्विंग गेंदबाज और एक पेस गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी ने फाइनल में हरा दिया।

टीम में शार्दुल ठाकुर को ना चुना जाना बड़ी गलती

पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा कि

“दो दिन पहले अंतिम एकादश का चयन किया गया तो उसमें दो स्पिनरों की मौजूदगी ठीक थी। लेकिन इसमें बदलाव किया जाना चाहिए था, क्योंकि (बारिश के बाद) हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल हो गए थे। आपने दो स्पिनर चुने क्योंकि वे बल्लेबाजी कर सकते थे। एकमात्र तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है वो शार्दुल हैं और वो 15 सदस्यीय टीम में भी नहीं थे। वो अंतिम एकादश में जगह बनाते या नहीं, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में होना चाहिए था।”

हार्दिक पंड्या पर ज्यादा भरोसा न करें, ये खिलाड़ी कर सकता है टीम में उनकी भरपाई 3

भुवी को इंग्लैंड ले जाना चाहिए था

इंग्लैंड के दौरे पर भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नहीं चुना गया। भुवी को श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान बना दिया। लेकिन भुवनेश्वर को ना चुने जाने को लेकर सरनदीप ने कहा कि

“भुवनेश्वर को इंग्लैंड नहीं ले जाना बहुत बड़ी गलती है। वो आपके सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज हैं और वो टीम का हिस्सा तक नहीं हैं।”

हार्दिक पंड्या पर ज्यादा भरोसा न करें, ये खिलाड़ी कर सकता है टीम में उनकी भरपाई 4

हार्दिक पंड्या पर ना हो ज्यादा निर्भरता

हार्दिक पंड्या पर बतौर ऑलराउंडर दिखायी जा रही निर्भरता पर सरनदीप सिंह ने कहा कि

“आप सिर्फ हार्दिक पर निर्भर नहीं रह सकते। आपको नहीं पता कि वो सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी करने के लिए कब फिट होंगे, इसलिए शार्दुल जैसे किसी खिलाड़ी को निखारने की जरूरत है या विजय शंकर या शिवम दुबे भी मौजूद हैं।”