साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी विश्व कप 2019 1

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है। सेमीफाइनल में शामिल होने के बाद श्रीलंका को 7 विकेटों से हराकर भारतीय टीम 15 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। अब टीम इंडिया 9 जुलाई को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

भारत

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की लय शानदार है तो वहीं न्यूजीलैंड लगातार 3 मैच हारकर आ रही है। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के जीतने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान अली बचेर ने भारतीय टीम के लिए कहा कि यह साल टीम इंडिया का है।

भारत के पास है ऑल-राउंडर टीम

इस बात में कोई दोराह नहीं है कि इस वक्त भारतीय टीम सर्वगुण संपन्न है। उसके पास बेहतर बल्लेबाजी है, तो वहीं गेंदबाज भी धाकड़ हैं। जिस तरह से इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने जो अव्वल दर्जे की कप्तानी की है उसके तो क्या कहने।

इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान अली बचेर, जो समकालीन क्रिकेट का बारीकी से अनुसरण करते हैं। उन्होंने भारत को 2019 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के रूप में चुना है। उन्होंने कहा,

‘भारत के पास बेहतरीन ऑल-राउंडर टीम है और कप्तान विराट कोहली खुद दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मुझे लग रहा है कि यह साल भारत का है।

टीम इंडिया के पास हैं बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़

पूर्व कप्तान बचेर ने मौजूदा भारतीय टीम व पहले की भारतीय टीम में अंतर बताते हुए कहा कि, अब भारत के पास शीर्ष श्रेणी के तेज़ गेंदबाज़ हैं।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी विश्व कप 2019 2

“इससे पहले, यह केवल कपिल देव या ज़हीर खान ऐसे खिलाड़ी हुआ करते थे। आप इतिहास की तरफ देखते हैं तो सबसे अधिक अच्छी टीमों में नई गेंद के साथ बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। बेशक, जिम लेकर्स और शेन वार्न भी बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट में काफी योगदान दिया है,”।

न्यूजीलैंड को हरा देगी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी विश्व कप 2019 3

सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले अली बचेर ने भारत बनाम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैचों को लेकर अपनी पसंदीदा टीम पताई। उन्होंने कहा भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में भारत व ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मुकाबले में इंग्लैंड के जीतने की उम्मीदें अधिक हैं।