आईसीसी ने चार टीमों को एक दिवसीय रैंकिंग में किया शामिल, नेपाल के अलावा ये 3 देश है शामिल 1

क्रिकेट पहले कुछ देशों का खेल बनकर ही रह गया था. लेकिन अब कई देशों ने अपने खेल में गुणबत्ता लायी है और वह लगातार बेहतर टीम बनने की ओर बढ़ रहे हैं. अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद अब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने चार टीमों को एकदिविसीय रैंकिंग में शामिल कर लिया है.

पहले आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सिर्फ 12 टीमें ही शामिल थी. अब जिन टीमों को शामिल किया गया है वे नेपाल, नीदरलैंड, युएई और स्कॉटलैंड हैं. हालांकि इन टीमों के शामिल होने से बाकी टीमों की रैंकिंग पर कोई प्रभाव नही पड़ा है.

Advertisment
Advertisment

स्कॉटलैंड 13 और युएई 14वें नंबर पर

आईसीसी ने चार टीमों को एक दिवसीय रैंकिंग में किया शामिल, नेपाल के अलावा ये 3 देश है शामिल 2

स्कॉटलैंड और युएई को आज ही (1 जून) रैंकिंग में शामिल कर लिया गया है. जिसमें स्कॉटलैंड 13वें नंबर है जबकि युएई 14 वें पर है. जबकि नेपाल और नीदरलैंड को अगस्त में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. जिसमें मिले पॉइंट्स के आधार पर उन्हें रैंकिंग में जगह दे दी जाएगी.

स्कॉटलैंड टीम 10 जून को इंग्लैंड के खिलाफ इडिनबर्ग में एक वनडे मैच खेलेगी. उसके बाद टीम को पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलनी हैं. वहीं नीदरलैंड और नेपाल के बीच 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच दो वनडे मैच खेले जाएंगे.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने चार टीमों को एक दिवसीय रैंकिंग में किया शामिल, नेपाल के अलावा ये 3 देश है शामिल 3

पिछले साल हुई आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग में नीदरलैंड चैंपियन बनी थी. जिस कारण उसे वनडे टीम का दर्जा दिया गया था. जबकि आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर की टॉप तीन एसोसिएट टीमें स्कॉटलैंड नेपाल, स्कॉटलैंड और युएई को आईसीसी ने टूर्नामेंट के बाद वनडे टीम का दर्जा दे दिया था.

पिछले कुछ समय में आईसीसी की पूर्ण सदस्य टीमों की संख्या और विश्व कप में केवल 10 टीमों के भाग लेने को लेकर खूब चर्चा हुई है.

बता दें विश्व कप 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है. जिसके लिए अब कुछ ही समय बचा है. वहीं मौजूदा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड नंबर एक पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है.