AUSvsIND: चौथे दिन का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर भारत जीत से दो कदम दूर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बना ली है. अब भारत को जीत के लिए बस दो विकेट की जरूरत है. अपनी दूसरी पारी में भारत ने 28 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट खोकर 56 रन बनाने के बाद ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल सुबह खेलने आएं. मयंक अग्रवाल अपने रंग में नजर आएं. उन्होंने लियोन के एक ओवर में दो छक्के भी लगा दिएं.

भारत ने 106 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी

Advertisment
Advertisment

मयंक अग्रवाल 42 रन बनाकर कमिन्स के शिकार बने कमिन्स ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. ये उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हैं. जडेजा के बाद अगले ही ओवर में ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए.

उन्हें हेजलवुड ने आउट किया. पंत ने 43 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली भारत ने 106 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट मिला.

399 के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे हार की ओर बढती गई 

चौथे दिन भारत ने जीत के लिए 399 रन का टारगेट  ऑस्ट्रेलिया को दिया. चौथे दिन सुबह के सेशन में सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (3) को जसप्रीत बुमराह ने जल्द ही स्लिप में विराट कोहली के हाथों लपकवा कर चलता कर दिया, तो कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने मारकस हैरिस (13) को भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिकने दिया.

Advertisment
Advertisment

चायकाल के थोड़ी देर बाद ईशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी

लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (33)  को मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू कर चलता कर दिया. इसके बाद शॉन मार्श (44) ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर कुछ देर भारतीयों को जरूर चिंतित किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर इस चिंता का निवारण भी जल्द कर दिया. इसके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा ने मिशेल मॉर्श (10) का विकेट लिया.

चायकाल के थोड़ी देर बाद ईशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड (34) की गिल्लियां बिखेर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया,रवींद्र जडेजा ने कप्तान टिम पैनी (26) को पंत के हाथों लपकवा दिया. इसके बाद शमी ने स्ट्राक को बोल्ड कर दिया.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।