फॉक्स क्रिकेट

कोरोना वायरस के चलते हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है और क्रिकेट को मिस कर रहा है. इसलिए क्रिकेटर्स अपने-अपने फैंस को मनोरंजित करने की कोशिशों में जुटे हैं. अब इस बीच ऑस्ट्रेलिया के चर्चित टीवी चैनल ने सबसे खराब बल्लेबाजों को चुनकर एक ऑलटाइम इलेवन टीम को चुना है. इस टीम में अमूमन शानदार गेंदबाज हैं जो गेंदबाजी में तो एक नंबर हैं लेकिन बल्लेबाजी में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं.

फॉक्स क्रिकेट ने चुनी ऑल टाइम इलेवन टीम

क्वारेंटाइन दिनों में दुनियाभर के लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग तरह की अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम चुन रहे हैं. अब इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया आधारिक न्यूज कंपनी फॉक्स क्रिकेट ने भी एक ऑल टाइम इलेवन टीम चुनी है.

Advertisment
Advertisment

इस टीम में उन्होंने पुछल्ले गेंदबाजों को चुना है जो सबसे खराब बल्लेबाजी करते थे या हैं. इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह व अजीत अगरकर को शामिल किया गया है. तो आइए आपको बताते हैं इस टीम में और किस-किस खिलाड़ी को मिली है जगह.

फॉक्स ने चुने हैं पुछल्ले बल्लेबाज

फॉक्स क्रिकेट ने पुछल्ले बल्लेबाजों की टीम का कप्तान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन को चुना है. इस गेंदबाज ने बतौर बल्लेबाज टीम के लिए 104 पारियों में 2.36 के औसत से 123 रन बनाए.

नंबर-2 पर वेस्टइंडीज कोर्टनी वाल्श और नंबर-3 पर ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्ग्रा को शामिल किया है. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के मैच विनर खिलाड़ी हुआ करते थे और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. इसके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर को शामिल किया गया है. 50 टेस्ट खेले जहां 4.88के औसत से रन बनाए.

बुमराह और अजीत अगरकर को भी किया शामिल

फॉक्स क्रिकेट

Advertisment
Advertisment

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर बेहतरीन खिलाड़ी रहे. बुमराह मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजों को परेशान तो करते हैं, मगर जब खुद बल्लेबाजी करने का वक्त आता है तो उनके बल्ले से एक रन भी बड़ी मुश्किल से ही निकलता है. इसलिए कप्तान विराट कोहली उन्हें नंबर-11 पर ही अमूमन बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं.

वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने भी अपने वक्त में तमाम बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हालांकि यदि बल्लेबाजी की बात करें, तो वह निचले क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज थे. उन्होंने 2002 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट शतक भी बनाया था. उनका टेस्ट औसत 16.79 था. फॉक्स क्रिकेट ने इन दोनों भारतीय गेंदबाजों को बतौर नंबर-5 व नंबर-6 खिलाड़ी शामिल किया है.

जिम्बाव्बे के खिलाड़ी भी हैं टीम का हिस्सा

फॉक्स क्रिकेट

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फिल टफनेल और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रूस रीड को नंबर-7 व नंबर-8 के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. फिल टफनेल ने बल्ले से 5.10 के औसत से रन बनाए. तो वहीं रीड ने टेस्ट में औसत 4.65 के औसत से रन बनाए.

इस टीम में नंबर-9 पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज, डेवॉन मैल्कम को भी शामिल किया है. इसके बाद नंबर-10 पर 25 या उससे अधिक टेस्ट पारियों के साथ सबसे कम बल्लेबाजी औसत रखने का रिकॉर्ड रखने वाले पम्मी एमबींगवा को शामिल किया है. इस टीम में उनके पूर्व साथी, हेनरी ओलॉन्गा, को भी इस टीम में शामिल किया गया है.