पहली बार भारतीय कोच को लेकर सहवाग का बड़ा बयान 1

रिटायर होने से पहले तक विरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट जगत के सभी फैन्स का मनोरंजन किया हैं.

रिटायर होने के बाद का पुरा समय अब सहवाग उसका लुत्फ उठा रहें हैं. फिलहाल विरेंद्र सहवाग अमेरिका गये हुए हैं, जहाँ उन्होंने बेसबॉल मैच देखा. ये मैच न्यू यॉर्क यांकेस और मिनेसोटा ट्विन्स के बीच खेला गया.

Advertisment
Advertisment

विरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर का एक ही मंत्र था, जो ये था कि, गेंद को देखो, और उसे जोर से मारो. सहवाग के इसी खुले अंदाज की वजह से, सहवाग एक बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज बने, जिन्होंने दुनिया भर के हर गेंदबाज को डराया.

विरेंद्र सहवाग के पास काफी सारी ट्रॉफीयां हैं, जिसमे मैन अॉफ द मैच से लेकर अर्जुन अवॉर्ड शामिल हैं. लेकिन इसमे सबसे महत्वपूर्ण ट्रॉफी उन्हे कुछ ही दिन पहले मिली, जब उन्हें बेस्ट डैड के लिए अॉस्कर अवॉर्ड मिला.

ये अॉस्कर ट्रॉफी फादर डे के दिन सहवाग के दोनों बेटे आर्यर और वेदांत ने उन्हें भेट दी. सहवाग ने ये ट्रॉफी ट्विटर पर भी शेयर की हैं.

विरेंद्र सहवाग का शानदार करियर का अंत पिछले साल अक्टूबर में हुआ, जब उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया. उनका ये करियर काफी शानदार रहा.

Advertisment
Advertisment

रिटायर होने के बाद से विरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गये हैं. अभी विरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के नये कोच बने और कई साल सहवाग के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करने वाले अनिल कुंबले को ट्विटर पर बधाई दी.

विरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “बधाई हो अनिल कुंबले, जो अपने टूटे हुए जबड़े के साथ खेले थे और अब वे ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ीयों के लिए प्रेरणा बनेंगे.”