एशिया कप 2018 शेड्यूल: जाने कब किस मैदान पर और किसके खिलाफ किस दिन होगा कौन सा मैच 1

इन दिनों पूरा उपमहाद्विप कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली एशियाई टीमों के बीच होने वाली क्रिकेट जंग का इंतजार कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में 15 सितंबर से एशिया क्रिकेट कप शुरू होने वाला जो 28 सितंबर तक खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एशियाई टीमें आपस में दो-दो हाथ करती नजर आएगी।

एशिया कप 2018 शेड्यूल: जाने कब किस मैदान पर और किसके खिलाफ किस दिन होगा कौन सा मैच 2

Advertisment
Advertisment

एशिया कप की ये बातें जानना है जरूरी

अब सभी टीमें तो तैयार हैं तो वहीं क्रिकेट फैंस भी तैयार हैं अब बस इंतजार है तो सिर्फ और सिर्फ टूर्नामेंट शुरू होने का।…. अब टूर्नामेंट शुरू होने में तो कुछ दिनों का वक्त जरूर है लेकिन आपको बताते हैं टूर्नामेंट के बारे में वो बातें… जो हर दर्शक को जानने की जरूरत है।

एशिया कप 2018 शेड्यूल: जाने कब किस मैदान पर और किसके खिलाफ किस दिन होगा कौन सा मैच 3

6 टीमें ले रही हैं हिस्सा, दो ग्रुप में बंटे

Advertisment
Advertisment

इस एशिया कप टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच टीमों के नाम तय थे तो एक टीम क्वालिफायर राउंड से तय होनी थी। पांच टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं तो वहीं क्वालिफायर राउंडर से हांगकांग की टीम ने क्वालिफाई किया। इनको दो ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम हैं तो दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

एशिया कप 2018 शेड्यूल: जाने कब किस मैदान पर और किसके खिलाफ किस दिन होगा कौन सा मैच 4

यूएई के दो मैदान में खेले जाएंगे मुकाबले

एशिया कप 2018 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। यहां पर इस टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे। ये 13 मुकाबले दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2018 शेड्यूल: जाने कब किस मैदान पर और किसके खिलाफ किस दिन होगा कौन सा मैच 5

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग

एशिया कप की लाइव स्ट्रिमिंग का जिम्मा इस बार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क संभालेगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को इसकी ब्रॉडकास्टिंग मिली है। जो मैच स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर हिंदी में तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर अंग्रेजी में प्रसारण किया जाएगा साथ ही डीडी नेशनल को भी सीधा प्रसारण करने की अनुमति है तो मोबाइल पर दर्शक हॉट स्टार से मजा ले सकेंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 5 बजे से शुरू होंगे।

एशिया कप 2018 शेड्यूल: जाने कब किस मैदान पर और किसके खिलाफ किस दिन होगा कौन सा मैच 6

इस तरह है पूरा कार्यक्रम

ग्रुप स्टेज

15 सितंबर- श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश (दुबई)

16 सितंबर- पाकिस्तान वर्सेज हांगकांग(दुबई)

17 सितंबर- श्रीलंका वर्सेज अफगानिस्तान( अबुधाबी)

18 सितंबर- भारत वर्सेज हांगकांग(दुबई)

19 सितंबर- भारत वर्सेज पाकिस्तान(दुबई)

20 सितंबर- बांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान( अबु धाबी)

सुपर-4 स्टेज

21 सितंबर-  ग्रुप ए विनर वर्सेज ग्रुप बी रनरअप( दुबई)

21 सितंबर- ग्रुप बी विनर वर्सेज ग्रुप-ए रनर अप( अबु धाबी)

23 सितंबर- ग्रुप ए विनर वर्सेज ग्रुप ए रनर अप( दुबई)

23 सितंबर- ग्रुप बी विनर वर्सेज ग्रुप बी रनर अप( अबु धाबी)

25 सितंबर- ग्रुप ए विनर वर्सेज ग्रुप बी विनर(दुबई)

25 सितंबर- ग्रुप ए रनर अप वर्सेज ग्रुप बी रनर अप( अबुधाबी)

फाइनल

28 सितंबर- टॉप-2 टीम दुबई

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।