अब भारतीय भी खेल सकते है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला एशेज सीरीज 1
Australia's Steve O'Keefe, center, celebrates the dismissal of India's Ajinkya Rahane with his team members on the second day of the first cricket test match between them in Pune, India, Friday, Feb. 24, 2017. (AP Photo/Rajanish Kakade)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैदान पर जंग पूरी दुनिया में जाहिर हैं. इन दोनों के बीच खेली जानी वाली सीरीज एशेज सीरीज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सीरीज में से एक हैं. अब इस सीरीज की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड एशेज सीरीज का विडियो गेम लांच करना चाह रहा हैं.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की घोषणा 

Advertisment
Advertisment

अब भारतीय भी खेल सकते है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला एशेज सीरीज 2

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषणा की है कि एशेज सीरीज की लोकप्रियता देखते हुए हमने विडियो गेम लांच करने का निर्णय लिया हैं. ये विडियो गेम बिग अंट स्टूडियो जोकि ऑस्ट्रेलिया की प्रीमियर स्पोर्ट्स विडियो गेम डेवलपर है, उनके द्वारा बनाया जाएगा. ये विडियो गेम इस साल नवंबर के अंत में मार्केट में आ जाएगा. ये विडियो गेम PlayStation®4, Xbox One और PCके  वर्जिन में रहेगा.

हम गेम पर कर रहें है काम 

अब भारतीय भी खेल सकते है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला एशेज सीरीज 3

Advertisment
Advertisment

गेम के बारें में आगे बोलते हुए क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम इस विडियो गेम को और ज्यादा वास्तविक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि विडियो गेम खेलते समय फैन्स को महसूस हो के वो ये सीरीज रियल क्रिकेटर्स और रियल ग्राउंड पर खेल रहें है.

हम लोगों की उम्मीद पर खरे उतरेंगे 

अब भारतीय भी खेल सकते है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला एशेज सीरीज 4

बिंग अंट के सीओ रोस सिमोंस ने विडियो गेम के बारें में बात  करते हुए कहा कि एशेज सीरीज की बात जब भी होती है तब हमेशा से ही प्रतिस्पर्धा की बात होती हैं. हम कोशिश कर रहें है, हम एशेज सीरीज की प्रतिष्ठा के अनुसार ही गेम बना सके. हमे उम्मीद है हम लोगों की उम्मीद पर खरे उतरेंगे.

अब भारतीय भी खेल सकते है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला एशेज सीरीज 5

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि समय-समय पर देश के खिलाड़ी हमसे विडियो गेम के बारें में बात करते है और बताते है कि उन्हें ये विडियो गेम कितना पसंद हैं और उन्हें गेम में कौन कौन से फीचर पसंद हैं.

ऐसे में हम पर दबाव है कि हम एशेज क्रिकेट गेम आयर ज्यादा बेहतर बना सके ताकि हम एशेज सीरीज की प्रतिष्ठा के साथ पूरी तरह से न्याय कर सके. हमे उम्मीद है हम ऐसा करने में सफल होंगे.

आप को बात दे इस साल के आखिर में एशेज  की शुरुआत होगी. इस बार एशेज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी. एशेज इस समय इंग्लैंड के पास हैं. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था.