PAKvsAUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोन फिंच के साथ हुआ कुछ ऐसा फिंच हुए शर्मिंदा, तो हंसने लगे सभी लोग 1

क्रिकेटर न सिर्फ अपने खेल से लोगों का मनोंरजन करते हैं. बल्कि कभी -कभी अपनी हाज़िर जवाबी से भी लोगों को हसने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब पाक और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मुकाबले में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आरोन फिंच प्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब फिंच ने कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

PAKvsAUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोन फिंच के साथ हुआ कुछ ऐसा फिंच हुए शर्मिंदा, तो हंसने लगे सभी लोग 2

Advertisment
Advertisment

क्या हैं आरोन फिंच का मज़ेदार किस्सा

बता दे चल रहे इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले आरोन फिंच मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आये. लेकिन उसी वक़्त एक ऐसा मजेदार वक्या हो गया की पूरा हाल हस पड़ा. बता दे ये खिलाडी जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को सम्बोधित करने लगा. तो वैसे ही किसी पत्रकार ने बीच में ये लाइन बोल दी की लगता हैं. कोई तकनीकी खराबी आ रही हैं. बता दे जब ये खिलाडी बयान दे रहे थे. तब उस समय माइक का बटन ऑफ था. वो इस तकनीकी खरीबी की बात कर रहे थे. लेकिन इसके बाद ही फिंच और पातकारों के बीच मजेदार बातों का सिलसिला शुरू हो गया.

आरोन फिंच की किस बात पर हंसने लगे मीडियाकर्मी

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही अपनी बातों को रखना शुरू कर दिया. और कहा कि,

“हमारी टीम काफी सकारात्मक सोच रख रही हैं. हम सभी मैच के दूसरे हाफ में भी बढ़िया खेलेंगे, और मैच में अपनी वापसी जरूर करेंगे.”

लेकिन आरोन फिंच की इन सब बातों के दौरान माइक का बटन ऑफ था. तभी वहां मौजूद किसी मीडिया कर्मी ने ये बोला कि

“यहां कुछ समय के लिए हम सभी को ध्यान रखना होगा. कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो रही हैं, जिसे हमको सही करना पड़ेगा.”

PAKvsAUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोन फिंच के साथ हुआ कुछ ऐसा फिंच हुए शर्मिंदा, तो हंसने लगे सभी लोग 3

इसी दौरान इस खिलाड़ी ने कहा कि क्या हो गया तभी एक मीडियाकर्मी ने जबाब दिया. की शायद माइक काम नहीं कर रहा, तो फिंच ने  हसंते हुए कहा कि माइक स्टार्ट करना ही भूल गए. जैसे ही उन्होंने ये लाइन बोली. वैसे ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हसंने लगे. इसके बाद जब माइक स्टार्ट हो गया तब इस खिलाडी ने बोला कि,

“ये इतना भी बड़ा कोई टेक्निकल इशू नहीं था”

तभी वहां पर बैठे पत्रकार बोले लगता हैं की माइक चालू करने वाला मीडिया कर्मी टी ब्रेक पर हैं पत्रकार के द्वारा दिए इस बयान से सभी लोग जोर-जोर से हसंने लगे.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.