वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया ने अपने 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. टीम इंडिया ने जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है उसमें इंडिया के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम शामिल नहीं है. वर्ल्ड कप टीम में नहीं शामिल होने पर शिखर धवन का पहला रिएक्शन सामने आया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिया अपना रिएक्शन
वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुने जाने पर शिखर धवन ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि
भारत के 150 करोड़ लोगों की दुआएं आपके साथ हैं। आप कप जीतकर घर वापस लाएं। आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाते हैं। आप वर्ल्ड कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित कर सकते हैं!
Congratulations to my fellow team mates & friends chosen to represent India in the WC 2023 tournament! With the prayers and support of 1.5 billion people, you carry our hopes and dreams.
May you bring the cup back home 🏆 and make us proud! Go all out, Team India! 🇮🇳… https://t.co/WbVmD0Fsl5— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 6, 2023
वर्ल्ड कप टीम में शिखर धवन का नाम शामिल नहीं है
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में 5 सितम्बर को श्रीलंका में प्रेस कांफ्रेंस करके 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया है.
इस टीम में इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट ने ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह दी है.
पिछले वर्ष से नहीं मिला है टीम इंडिया में खेलने का मौका
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. इस सीरीज में खेले तीनो मुक़ाबलों में शिखर धवन का प्रदर्शन काफी ख़राब था. उन्होंने इस वनडे सीरीज में केवल 18 रन बनाए थे.
जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से सेटअप से दूर कर दिया गया. शिखर को अभ हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था.
वनडे क्रिकेट में शानदार है धवन का प्रदर्शन
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 167 वनडे मुक़ाबले खेले है. इन मुक़ाबलों में उन्होंने 44.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6793 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 17 शतक भी लगाए है.
ये भी पढें: 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट