इस मामले में कोहली और धवन से कहीं आगे गौतम गंभीर, रिकाॅर्ड ऐसा जो अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं बनाया 1

इण्डियन प्रीमियर लीग को लेकर भारत के साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रंशसकों के बीच जमकर क्रेज है। इस लीग में देश विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में बात अब तक के आईपीएल इतिहास में बनने वाले रिकाॅर्ड पर करे तो इस दौरान कई ऐसे रिकार्ड बनते हुए नजर आए,जिन्हें तोड़ना आने वाले खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहने वाला।

आज हम आपको आईपीएल इतिहास में ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात बताएंगे,जिसने अब तक के आईपीएल सफर में बगैर शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

इस मामले में गंभीर रहे सबसे आगे

इस मामले में कोहली और धवन से कहीं आगे गौतम गंभीर, रिकाॅर्ड ऐसा जो अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं बनाया 2

बगैर शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज में सबसे पहला नाम जिस दिग्गज बल्लेबाज का आता है वह बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर का आता है. गंभीर ने अपने आईपीएल सफर के दौरान कुल 36 अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है।

कुछ ऐसा रहा गंभीर का आईपीएल सफर

Advertisment
Advertisment

इस मामले में कोहली और धवन से कहीं आगे गौतम गंभीर, रिकाॅर्ड ऐसा जो अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं बनाया 3

वहीं बात अगर गौतम गंभीर के अब तक के आईपीएल सफर की करे तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक कुल 149 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 124.68 के स्ट्राइक रेट और 31.96 के औसत से अपने नाम कुल 4187 रन दर्ज करा चुके हैं। वहीं गंभीर ने कुल 36 अर्धशतकीय पारी के साथ कुल 59 छक्के और 488 चौके भी अपने आईपीएल करियर के दौरान लगा लिए।

बगैर शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी में पिछड़े धवन

इस मामले में कोहली और धवन से कहीं आगे गौतम गंभीर, रिकाॅर्ड ऐसा जो अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं बनाया 4

आईपीएल में बगैर शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक पारी खेलने वाले बल्लेबाज की बात किया जाए तो इस मामले में शिखर धवन का नाम दूसरा आता है। धवन ने अपने आईपीएल सफर के दौरान अब तक कुल 29 अर्धशतकीय पारी खेली है।

रनों के मामले में भी गंभीर से पीछे धवन

इस मामले में कोहली और धवन से कहीं आगे गौतम गंभीर, रिकाॅर्ड ऐसा जो अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं बनाया 5

वहीं बात अगर धवन के अब तक के आईपीएल सफर की करे तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक कुल 128 मैच खेले,जिसमें 33.38 के औसत औ 122.15 के स्ट्राइक रेट से अपने नाम 3639 रन दर्ज करा चुके हैं। वहीं इस दौरान धवन ने कुल 414 चौके और 72 छक्के भी जड़े।

ऐसे में यह साफ नजर आ रहा है कि भले इन दिनों गौतम गंभीर के सितारों उतने बुलंद नहीं हो,बावजूद इसके उनका आईपीएल रिकाॅर्ड धवन से काफी ज्यादा बेहतर रहा।