विराट कोहली पर सवाल उठाने वाले ब्रैड हॉज को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला धर्मशाला में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की और बॉर्डर- गावस्कर सीरीज को अपने नाम कर लिया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उठे विवादों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी अपनी चुप्पी

इस आखिरी मुक़ाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं खेले थे, क्योंकि वह तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी जगह भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रेड हॉज ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था, कि विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच आईपीएल की वजह से नहीं खेला, वह उतना फिट हो चुके थे, कि मैच खेल सकते थे, लेकिन फिर भी आईपीएल के रिस्क की वजह से उन्होंने इस टेस्ट मैच को नहीं खेला.

Advertisment
Advertisment

इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “मुझे लगता है, जो भी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलता है और कप्तानी करता है, वह कभी ये नहीं चाहेगा, कि वह किसी भी वजह से एक भी मैच न खेले. वह किसी दूसरे टूर्नामेंट से पहले जरुर अपने देश के लिए खेलना चाहेगा. विराट कोहली को जो भी सही से जानता होगा, उसे पता होगा, कि विराट कभी भी भारतीय टीम के लिए मैच मिस नहीं कर सकता.”     कामयाब घरेलू सीजन के बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की भी तारीफ करना नहीं भूले अनिल कुंबले

गौतम गंभीर ने आगे ब्रेड हॉज के बारे में कहते हुए कहा, “अगर कोई सिर्फ हेडलाइन्स में आने के लिए इस तरह के बयान देता है तो, यह बहुत गलत बात है और अगर आपको कोई भी बयान किसी के बारे में देना है तो, आपको जरुर उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.”