दूसरे टेस्ट में जगह न मिलने के बाद जल्द मैदान पर दिखेंगे गौतम गंभीर 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के वाई.एस.राजशेखर रेड्डी, स्टेडियम पर खेला जा रहा हैं. जहाँ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

भारतीय कप्तान ने राजकोट टेस्ट ड्रा होने के बाद. दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किये. जिसमे सबसे बड़ा बदलाव था. अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की जगह कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को टीम में शामिल करना.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर पर गंभीर दिखे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली

गंभीर इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट टेस्ट में फ्लॉप हो गये थे. उन्होंने टीम के पहली और दूसरी पारी में 29 और 0 का स्कोर किया था.

चोट से वापसी कर रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा को भी टीम ने अभी तक दोनों टेस्ट मुकाबलों से बाहर रखा हैं.

राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्राफी के मैच के लिए दिल्ली के चयनकर्ताओं ने टीम में गौतम गंभीर और  इशांत शर्मा को दिल्ली की टीम में शामिल किया. ये मुकाबले 21 नवंबर से शुरू होने वाला हैं. जिसके लिए भारतीय टीम में शामिल गंभीर और इशांत को टीम से रिलीज़ किया जाएगा. ताकि यह दोनों खिलाड़ी रणजी ट्राफी का मैच खेल सकें.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : घरेलू क्रिकेट में नियम का उलंघन करते हुए दोषी पाए गए इशांत शर्मा

यही नहीं दिल्ली की टीम में भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया हैं. दिल्ली की टीम में वापसी के साथ ही गंभीर के हाथों में फिर से टीम की कप्तानी भी आ गयी हैं.

गंभीर का प्रदर्शन राजकोट टेस्ट में काफी ख़राब रहा था. जिसके बाद कप्तान कोहली ने भी कहा था, कि-

”राहुल फिट होकर टीम में लौट चुके हैं और विजय के साथ ओपनिंग करने को तैयार हैं. गौतम को हमनें राहुल के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया था. पर अब राहुल पूरी तरह फिट होकर वापसी को तैयार हैं.”

इशांत शर्मा चोट से ऊबर कर टीम में आ गये, लेकिन अभी तक दोनों टेस्ट मैचों में अंतिम ग्याराह में अपना स्थान नहीं बना पायें. शिखर धवन भी अपनी चोट से सही होकर वापसी को तैयार हैं.

यह भी पढ़े : नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने के बाद भावुक हुए राहुल द्रविड़

राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार हैं-

गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, ध्रुव शोरे, मिलिंद कुमार, नितीश राणा, ऋषभ पंत, मनन शर्मा, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, सुमित नरवाल, विकास टोकस, सार्थक रंजन, पुलकित नारंग, वरुण सूद और इशांत शर्मा.

स्टैंड बाई : हिम्मत सिंह

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.