'सिर्फ धोनी के एक छक्के से नहीं जीते' कहना गौतम गंभीर को पड़ा भारी, फैंस ने ट्रोल कर दिया जवाब 1
MUMBAI, INDIA - APRIL 2: Indian batsmen Gautam Gambhir and Mahendra Singh Dhoni (R) speak in the middle during the 2011 ICC World Cup final match between India and Sri Lanka at Wankhede stadium in Mumbai, India on April 2, 2011. (Photo by Santosh Harhare/Hindustan Times via Getty Images)

आज 2 मार्च को ही भारत ने 10 साल पहले वनडे विश्व कप जीत लिया था. भारत ने यह विश्व कप धोनी की कप्तानी में जीता था. इस विश्व कप जीत की 10वीं सालगिराह के मौके पर गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया में उन्हें इस बयान के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

ये बयान दिया गौतम गंभीर ने

'सिर्फ धोनी के एक छक्के से नहीं जीते' कहना गौतम गंभीर को पड़ा भारी, फैंस ने ट्रोल कर दिया जवाब 2

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने अपने एक बयान में कहा, “हम केवल एक सिक्स को ही क्यों याद करते रहते हैं? अगर एक छक्का आपको विश्व कप जीता सकता तो मुझे लगता है कि युवराज सिंह ने भारत के लिए छह विश्व कप जीते हैं क्योंकि उन्होंने एक ओवर में छह छक्के मारे थे. युवराज की बात कोई नहीं करता, लेकिन हम उस एक छक्के की बात करते रहते हैं.”

गौतम गंभीर ने आगे कहा, “क्या आप ज़हीर खान के योगदान को भूल सकते हैं? फाइनल में उनका पहला स्पैल जहां उन्होंने लगातार तीन मेडन फेंके थे. क्या आप भूल सकते हैं कि युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या किया था? या फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का शतक?”

यहाँ देखें गौतम गंभीर के बयान के बाद आ रही ट्विटर प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul