#GAMBHIR SPECIAL: अगर भारतीय टीम में नहीं होते गौतम गंभीर तो कभी भारत नहीं जीतता ये 5 बड़ी सीरीज 1

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि आज भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का जन्मदिन हैं. हमेशा से ह धीर गंभीर रहने वाले गौतम आज अपना 36वां जन्मदिवस मना रहे हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि करीब 10 साल की उम्र से ही गौतम गंभीर ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर एक टैक्सटाइल बिजनेसमैन हैं और माँ सीमा एक हाउसवाइफ.

Advertisment
Advertisment

15 सालो का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

#GAMBHIR SPECIAL: अगर भारतीय टीम में नहीं होते गौतम गंभीर तो कभी भारत नहीं जीतता ये 5 बड़ी सीरीज 2

गौतम गंभीर लगभग 15 सालों से टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गौतम गंभीर के नाम पर 20 शतक और 10,324 रन दर्ज हैं. मौजूदा समय में गौतम गंभीर लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम इंडिया में लगातार वापसी की कोशिश में जुटे हुए हैं.

इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे टूर्नामेंट्स और बड़ी सीरीज के बारे में बताएंगे जो भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर के दम पर जीतने में सफल रही.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र ऐसे ही कुछ 5 टूर्नामेंट/सीरीज पर :-

2010 एशिया कप 

Image result for 2010 asia cup गौतम गंभीर

श्रीलंका में खेला गया 2010 का एशिया कप लोगों कों आज भी याद हैं. भारतीय टीम ने 2010 का एशिया कप जीतकर एक नायब इतिहास रचा था. टीम कों फाइनल तक पहुंचाने में गौतम गंभीर ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया था.

गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 203 रन  बनाए थे. 2010 के एशिया कप गौतम गंभीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे. गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के चार मैचों में 2 अर्धशतक लगाये थे और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 83 का रहा था.

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने एम एस धोनी की अगुवाई में श्रीलंक की टीम कों 81 रनों से हराया था.

2007-08 सीबी सीरीज {ऑस्ट्रेलिया}

Image result for 2007-08 cb series gambhir

2007-08 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीबी सीरीज कों कौन भुल सकता हैं. यह वही श्रृंखला थी, जिसके बाद भारतीय टीम का कद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और अधिक बढ़ गया था.

इस त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत, मेजबान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था और बेस्ट ऑफ़ थ्री फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया कों 2-0 से हराकर सीबी सीरीज पर कब्ज़ा किया था.

2007-08 सीबी सीरीज में गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 10 मैचों में 55 की शानदार औसत से 440 रन बनाये थे. गौतम गंभीर के बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था. टीम इंडिया कों ख़िताब जीताने में गौतम गंभीर का बहुत बड़ा हाथ था.

2007 का टी ट्वेंटी विश्व कप 

Image result for ICC World T20, 2007 गंभीर

2007 का टी ट्वेंटी विश्व कप शायद ही कोई भुला सका हो. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला ऐसा मौका था, जब टी ट्वेंटी विश्व कप का आयोजन किया गया हो. भारतीय टीम ने 2007 का टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया था.

यह पर भी गौतम गंभीर का योगदान देखते ही बनता हैं. पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे गौतम गंभीर. गौतम गंभीर ने 6 मैचों में 129.71 के लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन बनाए थे.

यही नहीं सबसे बड़ी पारी तो गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व के फाइनल मैच में खेली थी. गौतम गंभीर ने फाइनल मैच में मैच जीताऊ 75 रनों की शानदार पारी खेली और देश कों टूर्नामेंट जीताने में अपना सबसे बड़ा योगदान दिया था.

2010 न्यूजीलैंड सीरीज 

Image result for 2010 ind v nz odi series

खेल प्रेमी और खासकर गौतम गंभीर के सच्चे समर्थक आज भी इस एकदिवसीय श्रृंखला कों भुला नहीं पाए हैं. भारतीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब गौतम गंभीर कों किसी सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया हो.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैच खेले गये थे और भारतीय टीम यह श्रृंखला 5-0 से जीतने में कामयाब रही थी. इस श्रृंखला में भी गौतम गंभीर सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आये थे.

गौतम गंभीर ने इस सीरीज में 109.67  की औसत के साथ 329 रन बनाये थे. गौतम गंभीर के बल्ले से सीरीज में दो शानदार शतक निकलें थे. यही नहीं गौतम गंभीर कों ”मैन ऑफ़ द सीरीज” का ख़िताब भी मिला था.

2011 विश्व कप फाइनल 

Image result for 2011 विश्व कप गंभीर

बात गौतम गंभीर के भारतीय टीम कों जीताने वाले 5 बड़े टूर्नामेंट की हो रही हो और उसके 2011 के विश्व कप का नाम ना आये, ऐसा कैसे हो सकता हैं. भारतीय टीम कों 2011 का विश्व कप जीताने में जितना योगदान अन्य खिलाड़ियों का रहा था, उतना ही योगदान गौतम गंभीर ने दिया था.

2011 के विश्व कप में गौतम गंभीर ने 43.67 की औसत के साथ 393 रन बनाये थे. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ थे गंभीर.

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में खेली गयी 97 रनों की पारी कों आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी माना जाता हैं. भारतीय टीम ने 2011 का विश्व कप 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.