अश्विन से आगे निकलने के लिए हरभजन सिंह को ये कैसी सलाह दे गये सौरव गांगुली 1

पूर्व भारतीय कप्तान और दादा के नाम से मशहुर सौरव गांगुली ने भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को यह सलाह दी है, कि अगर आप भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसा कर दिखाना होगा जो आपको अश्विन से आगे निकल सकें, यही नहीं इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भी भज्जी ने भारतीय टीम के मौजूदा ऑफ स्पिनर रविचन्द्र अश्विन को लेकर जो ट्वीटस किये थे, उसमे भज्जी को शांत रहने को कहा था.

यह भी पढ़े : सचिन, गांगुली और सहवाग समेत देखे दिग्गज खिलाड़ियों के Bars & Restaurants

Advertisment
Advertisment

दरअसल टेस्ट श्रृंखला के दौरान भज्जी ने अश्विन की आलोचना करते हुए कहा था, कि

‘अश्विन को विकेटे पिच के कारण मिलती है ना कि उनकी बढ़िया गेंदबाज़ी के कारण. अगर मैं और अनिल कुंबले को भी ऐसी पिच पर गेंदबाजी करने का मौका मिलता उतो हम भी विकेटों का अंबार लगा देते.”

भज्जी ने बाद में ट्वीट करते हुए यह भी अश्विन को कहा था, कि

यह भी पढ़े : खुद का रिकॉर्ड टूटे जाने पर भड़के भज्जी को अश्विन ने दिया जवाब

Advertisment
Advertisment

”डियर अश्विन मेरे शब्दों को घुमा फिरा कर दर्शया गया है. मुझे आप से कोई शिकायत नहीं है.”

अश्विन और हरभजन के विवाद पर पूर्व कप्तान और बंगाल टाईगर ने कहा था, कि-

”भज्जी आप को इतना कुछ कहने की जरुरत नहीं है. आप देश के एक चैंपियन गेंदबाज़ हो और आपको अब आगे के बारे में सोचना चाहिये.”

दादा के अनुसार-

”मैं जनता हूँ कि इस समय भारत में किस तरह के विकेटस बनाये जा रहे हैं और इसमें मैं अश्विन की कोई गलती नहीं मानता. अश्विन ने जिस तरह उन पिच पर गेंदबाज़ी की वो बढ़िया थी, वो ऐसे ही बढ़िया गेंदबाज़ी करते रहे.”

फ़िलहाल भारत और इंग्लैंड के मध्य राजकोट के मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमे इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाये. पारी के दौरान रवि अश्विन ने सिर्फ दो विकेट निकाले जिसके लिए उन्हें 167 रन खर्च करने पड़े. पिच को लेकर और अश्विन की गेंदबाज़ी को लेकर फिर से काफी विवाद शुरू हो गये हैं.

 

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.