सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने इस पद पर बैठे सालभर भी पूरा नहीं किया है लेकिन उन्होंने जिस तरह से बीसीसीआई के कामकाज को संभाला है, उससे तो उन्हें ना केवल भारत बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में जबरदस्त चर्चाएं मिल रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिखाया है कि एक प्रशासक के तौर पर वो क्या कर सकते हैं।

सौरव गांगुली के काम को देखकर आईसीसी के अध्यक्ष बनाने की मांग तेज

सौरव गांगुली ने अब तक बीसीसीआई का पद संभाले करीब 7-8 महीनें हुए हैं लेकिन इतने से छोटे समय में ही उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं तो भारतीय क्रिकेट के लिए कई बड़ी योजनाएं तैयार की हैं।

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी प्रेसिडेंट? साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया मांग 1

बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली एक अलग रूप में काम करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने भविष्य की चीजों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं। जिससे अब उनकी मांग विश्व स्तर पर दिखने लगी है तभी तो उन्हें आईसीसी के अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही हैं।

ग्रीम स्मिथ ने की सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की मांग

इन दिनों कोरोना के प्रकोप के चलते क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। एक बार फिर से क्रिकेट को खड़ा करने का इंतजार किया जा रहा है लेकिन वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने साफ शब्दों में कहा कि क्रिकेट को फिर से खड़ा करने के लिए सौरव गांगुली को आईसीसी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी प्रेसिडेंट? साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया मांग 2

Advertisment
Advertisment

ग्रीम स्मिथ ने सौरव गांगुली के कामकाज की खूब तारीफ की और उन्हें एक दूरदर्शी प्रशासक के रूप में पेश किया। ग्रीम स्मिथ ने एक टेली वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बहुत जरूरी है कि आईसीसी के अध्यक्ष पद पर कोई सही शख्स बैठे। कोरोना के बाद आईसीसी को एक मजबूत नेता की जरूरत है। जो कि आधुनिक खेल के करीब भी हो और उसके अंदर नेतृत्व क्षमता भी हो।

दक्षिण अफ्रीका भारत से खेलना चाहता है 3 मैचों की टी20 सीरीज

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका भारत से अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। इसको लेकर बीसीसीआई भी तैयार होने के मूड़ में दिखायी दे रही है। लेकिन वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने का कि बीसीसीआई और सीएसए को बाद की तिथियों में भी इसके आयोजन में आपत्ति नहीं है।

सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी प्रेसिडेंट? साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया मांग 3

फॉल ने आगे कहा कि भारत अपने समझौते का सम्मान करना चाहता है। अगर ये सीरीज स्थगित होती है तो इसे बाद में आयोजित किया जा सकता है। हमारी उनसे बातचीत बहुत अच्छी रही। वहीं बीसीसीआई ने सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही इस सीरीज की संभावना बतायी।