विजय हजारे ट्रॉफी- कैप्टन कूल धोनी का सामना करने के लिए बंगाल टीम ने लिया इस दिग्गज कप्तान का सहारा 1

भारत की घरेलु ट्रॉफी विजय हजारे ट्रॉफी अपने अंतिम चरण पर है। कैप्टन कुल महेन्द्र सिंह धोनी की झारखंड की टीम शनिवार को सेमीफाइनल मैच में बंगाल की टीम से दो-दो हाथ करेगी। ऐसे में भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी की रणनीति से निपटने के लिए भारत क्रिकेट टीम के कप्तानों के  कप्तान बंगाल टाइगर सौरव गांगुली अपनी बंगाल टीम की मदद के लिए टीम से जुड़ गए है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल की महाराष्ट्र पर बड़े स्कोर वाले मैच में शानदार जीत के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली धोनी की टीम को टक्कर देने के लिए बंगाल टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। सौरव गांगुली बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी और कोच साईराज बहुतुले के साथ मिलकर सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी की रणनीति का जवाब देने के लिए अपनी टीम की रणनीति तैयार करेंगे।चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से जुड़ सकते है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

Advertisment
Advertisment

बंगाल टीम के सूत्रों ने कहा कि, “सौरव पहले से ही बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी और कोच साइराज बहुतुले से टीम की योजनाओं के बारे में चर्चा कर चुके है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि धोनी एक महान खिलाड़ी है, लेकिन इससे ये नहीं कि हम बड़े नाम से डर जाए। दादा आज शाम को टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक करेंगे और कल मैच के दौरान टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।”

बंगाल की ये बिलकुल ही युवा टीम है और इनमे से कुछ अनुभवी खिलाड़ी मनोज तिवारी, अशोक डींडा, और प्रज्ञान ओझा है जिन्हे आईपीएल का शानदार अनुभव है। साथ ही टीम में कनिष्क सेठ, शयान घोष और आमिर गनी जैसे खिलाड़ी जो धोनी के खिलाफ कभी नहीं खेले है।विजय हजारे ट्राफी में सेमीफाइनल में पहुंची बंगाल, गांगुली ने किया टीम से जुड़ने का फैसला, धोनी पर दिया चौकाने वाला बयान

जब बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि, “ये एक युवा बंगाल की टीम है जो परिस्थितियों से मुताबिक खेलना सीख रही है। धोनी एक महान कप्तान है, लेकिन मैदान में कोई भी नाम हमे भयभीत नहीं कर सकता है।”