गार्नर ने ब्रावो के दावे को गलत बताया 1

अबु धाबी, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर जोएल गार्नर ने हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो के उन दावों को भ्रामक बताया है जिसमें ब्रावो ने टीम में अव्यवस्था की बात कही थी। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, टीम प्रबंधन ब्रावो के बयान से निराश जरूर है लेकिन हैरान नहीं।

यह भी पढ़े : अभ्यास मैच में भी फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

Advertisment
Advertisment

ब्रावो और गार्नर के बीच यह विवाद वेस्टइंडीज टीम के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए अब तक के मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आया है। टीम ने अब तक यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और दो एकदिवसीय मैच खेले हैं और पांचों में उसे हार मिली है।

गार्नर ने बयान में कहा, “दुबई में मौजूद वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ड्वायन ब्रावो के मीडिया में दिए गए बयान से निराश है लेकिन हैरान नहीं।”

उन्होंने कहा, “ब्रावो टीम के पूर्व कोच से मंजूरी मिलने के बाद पहले टी-20 मैच से पहले यहां आए थे। इसलिए उनका टीम की रणनीति और तैयारियों को अव्यवस्थित बताने वाला बयान भ्रामक है।”