गैरी किर्स्टन

पूर्व साउथ अफ्रीकाई क्रिकेटर और भारत के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन ने इंग्लैंड के ‘द हंड्रेड’ के पहले संस्करण के लिए कोचिंग भूमिका स्वीकार की है। सोमवार को यह पुष्टि की गई कि क्रिस्टर्न, जो पिछले सप्ताह मजांसी सुपर लीग के दूसरे संस्करण के लिए डरबन हीट के कोच नियुक्त हुए हैं वह अब कार्डिफ फ्रैंचाइज़ी की कमान संभालेंगे। इस बात की जानकारी खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साझा की है।

गैरी कर्स्टन को सौंपी गई जिम्मेदारी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- विश्व कप जीताने वाले कोच गैरी कर्स्टन और मैथ्यू मौट द हंड्रेट के कोच बने।

Advertisment
Advertisment

गैरी कर्स्टन ने कहा” कोचिंग के दृष्टिकोण से इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट में शामिल होना कुछ ऐसा है जो मैंने कभी नहीं किया। यह अवसर दिया जाना और कार्डिफ़ में आना बहुत अच्छा है। “

“यह क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट है जो मुझे यकीन है यहां से शुरू हो रहा है और आगे बढ़ेगा। असली जीत यह है कि यह परिवारों का ध्यान खींचेगा और क्रिकेट के खेल को अधिक से अधिक वातावरण और समुदायों के लिए उजागर करेगा। आपको बता दें, द हंड्रेड का पहला संस्करण 2020 में होगा।

टी 20 के बाद आया 100 बॉलों वाला क्रिकेट

जब क्रिकेट जगत में टी20 फार्मेट का आगाज हुआ तो खेल का रोमांच चरम पर पहुंच गया था। अब यह रोमांच और अधिक बढ़ने वाला है क्योंकि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) टी20 से भी छोटे क्रिकेट फॉर्मेट का आगाज करने जा रहा है। ईसीबी ने अपने 100 गेंद वाले टूर्नामेंट का और इसके नियम का ऐलान कर दिया है।

ईसीबी ने इस टूर्नामेंट को अगले वर्ष अप्रैल माह में रखने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने बताया कि 100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट को विश्व में क्रिकेट खेलने वाले कई देशों का समर्थन मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment

2007 से 2011 तक टीम इंडिया को दी कोचिंग

भारत के कोच बनने के अफवाहों के बीच गैरी कर्स्टन को इंग्लैंड में मिली यह जिम्मेदारी 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक 2 विश्व कप जीते हैं। पहले 1987 में और दूसरा 2011 में। जिसमें दूसरे विश्व कप के वक्त गैरी कर्स्टन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे। जी हां, इस विदेशी कोच की कप्तानी में ही भारत ने अपना दूसरा विश्व कप जीता था।