भारत को किया था साफ़ मना अब इस देश को पहली बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम से जुड़े गुरु गैरी कृर्स्टन 1

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज गैरी कृर्स्टन एक समय विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। गैरी कृर्स्टन एक बल्लेबाज के तौर पर तो जबरदस्त सफल रहे और साथ ही जब गैरी कृर्स्टन को एक कोच के तौर पर आकलन किया जाए तो इसमें उन्होंने और भी ज्यादा कामयाबी हासिल की।

भारत को किया था साफ़ मना अब इस देश को पहली बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम से जुड़े गुरु गैरी कृर्स्टन 2

Advertisment
Advertisment

गैरी कृर्स्टन के कोचिंग कार्यकाल में भारत की मिली बड़ी सफलता

गैरी कृर्स्टन के भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में हासिल की गई सफलता को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। गैरी कृर्स्टन ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपने मार्गदर्शन में विश्वकप 2011 के खिताब के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर वन का ताज दिलाया।

भारत को किया था साफ़ मना अब इस देश को पहली बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम से जुड़े गुरु गैरी कृर्स्टन 3

गैरी बने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलाहकार

Advertisment
Advertisment

ऐसे में गुरू गैरी की काबिलियत को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कृर्स्टन को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कृर्स्टन को अपनी नेशनल टीम का प्रमुख सलाहकार के रूप में चुना गया है और उन्हें साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को चुनने का काम भी सौंप दिया गया है।

भारत को किया था साफ़ मना अब इस देश को पहली बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम से जुड़े गुरु गैरी कृर्स्टन 4

गैरी कृर्स्टन चुनेंगे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया कोच

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी नजमुल हसन ने कहा कि

बोर्ड ने इस काम के लिए तीन उम्मीदवारों को चुना है जिसमें से कृर्स्टन ये फैसला करेंगे कि टीम के लिए कौन उपयुक्त होगा। कृर्स्टन से पहले ही बीसीबी के साथ काम करना शुरू कर दिया और उम्मीद है कि वो अगले सप्ताह ढाका आएंगे। उनका ढाका दौरा आईपीएल में आरसीबी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उनके आने में विलंब होगा।”

भारत को किया था साफ़ मना अब इस देश को पहली बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम से जुड़े गुरु गैरी कृर्स्टन 5

नजमुल हसन ने कहा, गैरी नए कोच को ढूंढने में करेंगे मदद

“कृर्स्टन अभी देख रहे हैं कि बांग्लादेश को कैसे कोच की जरूरत है। वो मेरे अलावा खिलाड़ियों और कोचिंग टीम से भी बात कर रहे हैं। हम अपनी पसंद को उनकी पसंद से मिलाने के बाद कोच का नाम तय करेंगे। इससे हमारे लिए काम आसान होगा। नए कोच का कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से शुरू हो जाएगा।”

भारत को किया था साफ़ मना अब इस देश को पहली बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम से जुड़े गुरु गैरी कृर्स्टन 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।