साउथ अफ्रीका को गैरी कर्स्टन ने कहा "चोकर्स" साथ ही इस टीम को बताया चैम्पियन्स ट्राफी की विजेता 1

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत का प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। इस बार भारत ने जीत से ही शुरुआत की थी। भारत ने तीन लीग मैच खेलते हुए दो मैचों जीत हासिल की थी और एक मैच में हार का सामना किया था। भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की तारीफ की है। गैरी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम के जोकर्स होने का पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

चोकर्स का ठप्पा हटना बहुत मुश्किल –

Advertisment
Advertisment
साउथ अफ्रीका को गैरी कर्स्टन ने कहा "चोकर्स" साथ ही इस टीम को बताया चैम्पियन्स ट्राफी की विजेता 2
Source- Getty Images

गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हैं। उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका आईसीसी के टूर्नामेंट में अक्सर बाहर हो जाती है। टीम के लिए सेमीफाइनल तक का सफर भी तय करना काफी मुश्किल हो जाता है। लिहाजा अफ्रीकी टीम को चोकर्स कहा जाने लगा है। इस बात का जिक्र करते हुए गैरी ने कहा, अफ्रीकी टीम का यह इतिहास रहा है कि वह बड़े टूर्नामेंट में अक्सर बाहर हो जाती है और यह सिलसिला पीढ़ी दर पीढ़ी चलता ही जा रहा है। अब इस क्रम को तोड़ना काफी मुश्किल हो गया है।  भारतीय टीम के तेज उमेश यादव ने ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम’ देखने के बाद क्रिकेट के भगवान से की एक मीठी शिकायत

टेस्ट मैचों में यही टीम करती हैं जबर्दस्त प्रदर्शन –

साउथ अफ्रीका को गैरी कर्स्टन ने कहा "चोकर्स" साथ ही इस टीम को बताया चैम्पियन्स ट्राफी की विजेता 3
Source- Google

पूर्व भारतीय कोच का कहना है कि यह टीम टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में स्थिति ठीक नजर नहीं आती है। उन्होंने कहा, “आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी ही टेस्ट मैचों में खेलते हैं। ये सभी खिलाड़ी दूसरे मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हैं। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीत हासिल नहीं कर पाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी दबाव की स्थिति में खेलने में सक्षम हैं, लेकिन इस बार निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।”   भारत के हाथो मिली शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

भारत का रहा है अच्छा प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
साउथ अफ्रीका को गैरी कर्स्टन ने कहा "चोकर्स" साथ ही इस टीम को बताया चैम्पियन्स ट्राफी की विजेता 4
Source- Getty images

भारत को विश्वकप 2011 दिलाने वाले गुरु गैरी कर्स्टन का मानना है, कि “भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। भारत का बैंटिंग ऑर्डर बहुत ही अच्छा है। इसके साथ ही गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। टीम के खिलाड़ी बड़ी साझेदारी करने में सक्षम हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं, जो विकेट हासिल करने में सक्षम हैं। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट प्रदर्शन देखकर लगता है कि यह टीम बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में सक्षम है।”