गैरी कर्स्टन

आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व में रन मशीन के नाम से पहचाने जाते हैं. लेकिन जब उन्होंने 2008 में अपना करियर शुरू किया था. उस समय ऐसा अंदाजा नहीं था. उस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे गैरी कर्स्टन ने अब खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने युवा विराट कोहली को बल्लेबाजी में सुधार के लिए क्या सलाह दी थी.

गैरी कर्स्टन ने बताया युवा विराट को क्या दी थी सलाह

गैरी कर्स्टन ने बताया विराट कोहली को बल्लेबाजी में सुधार के लिए क्या दी थी सलाह 1

Advertisment
Advertisment

जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत उस समय गैरी कर्स्टन टीम के कोच थे. करियर के शुरुआत में विराट कोहली को उन्होंने क्या सलाह दी थी. अब उन्होंने उसके बारें में बताया है. द आरके शो में गैरी कर्स्टन ने कहा कि

” हमारा रिश्‍ता तब ऐसा था कि एक युवा खिलाड़ी टीम में आया है. मुझे उनसे यह कहने की कोशिश करनी थी कि उन्‍हें काफी आगे तक जाना है और जिस तरह वह खेल रहे हैं तो आगे बढ़ने के लिए उन्‍हें निरंतर बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जब मैं पहली बार विराट कोहली से मिला, तो उसमें काफी क्षमताएं और प्रतिभा थी और वह युवा भी था. मगर मुझे पता था कि वह अपने सर्वश्रेष्‍ठ तरीके को नहीं आजमा रहा है. इसलिए हमने कई बार बातें की.”

विराट कोहली के एक किस्से को सुनाया गैरी कर्स्टन ने

गैरी कर्स्टन ने बताया विराट कोहली को बल्लेबाजी में सुधार के लिए क्या दी थी सलाह 2

रन मशीन विराट कोहली के एक किस्से को सुनाते हुए गैरी कर्स्टन ने कहा कि

” मैं वह किस्‍सा कभी नहीं भूल सकता कि जब हम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे तो विराट कोहली अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहा था और करीब 30 रन बनाकर खेल रहा था. तब उसने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और लांग ऑन के सिर के ऊपर से छक्‍के लिए शॉट जमाया. वह आउट हो गया. मैंने उनसे बस इतना कहा, अगर तुम अपने क्रिकेट को अगले स्‍तर तक ले जाना चाहते हो उस गेंद पर मैदान से सटा हुआ शॉट खेलकर एक रन लेते. तुम्‍हें पता है कि तुम कई गेंदों पर हवा में शॉट खेल सकते है, लेकिन उसमें कई प्रकार की रिस्‍क होती. मेरे ख्‍याल से कोहली ने इस बात को ध्‍यान रखा और कोलकाता में खेले गए अगले मुकाबले में शतक जमा दिया.”

सफलता के नए मुकाम में हैं कोहली

गैरी कर्स्टन

Advertisment
Advertisment

 

आज के समय में विराट कोहली को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है. आपको बता दें की गैरी कर्स्टन ने उसके बाद विराट कोहली के साथ आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच की भूमिका निभाई है. इन दोनों की जोड़ी ने साथ में बहुत कार्य किया था. बतौर बल्लेबाज कोहली ने सफलता के नए मुकाम बनाये हैं. जिस तक पहुँच पाना अन्य खिलाड़ियों के लिए मुश्किल है.