रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर आपस में भिड़े गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा 1

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

रोहित शर्मा ने पांचवी बार जीताया मुंबई इंडियंस को खिताब

मुंबई इंडियंस

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पांचवी बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के एकलौते ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिसने कुल 6 बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया है. हर कोई उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहा है.

रोहित का कप्तान ना बनना भारतीय टीम का दुर्भाग्य

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर आपस में भिड़े गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा 2

पूर्व दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपने के बयान में कहा,

“अगर आगे सफेद बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्‍तान बनाए जाने पर रोहित शर्मा के नाम पर विचार नहीं किया जाता है तो यह शर्मनाक और भारतीय क्रिकेट का दुर्भाग्‍य होगा. यदि रोहित को टीम इंडिया का कप्‍तान नहीं बनाया जाता है, तो इससे टीम का नुकसान होगा, रोहित शर्मा का नहीं.

Advertisment
Advertisment

एक कप्‍तान उतना ही अच्‍छा होता है, जितनी अच्‍छी उसकी टीम होती है. इसमें कोई संदेह नहीं है, मगर आखिर एक कप्‍तान को परखने का क्‍या पैमाना होता है कि कौन अच्‍छा है और कौन नहीं.

रोहित ने अपनी कप्‍तानी में टीम को पांच बार खिताब दिलाए हैं. एमएस धोनी को सबसे सफल भारतीय कप्‍तान इसीलिए मानते हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने देश को दो बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनाया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को तीन आईपीएल खिताब दिलाए. रोहित ने 5 बार आईपीएल जीता. अगर आगे उन्‍हें सफेद बॉल क्रिकेट के लिए टीम की कप्‍तानी नहीं मिलती है तो यह शर्म की बात होगी, क्‍योंकि इससे ज्‍यादा वह कुछ नहीं कर सकते कि जिसकी कप्‍तानी कर रहे हैं, उसे जीत दिला रहे.”

कोहली की कप्तानी के बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा

ऑस्ट्रेलिया

आकाश चोपड़ा ने फेसबुक पर वीडियो में गौतम गंभीर से उनके बयान पर सवाल पूछते हुए कहा,

“गौतम गंभीर को लगता है कि रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान ना बनाया जाना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन, मेरा एक सवाल है कि क्या अगर रोहित शर्मा को आरसीबी की टीम दी जाती, जो कि विराट कोहली के पास थी, तो क्या वो मुंबई की तरह पांच टाइटल में से दो या तीन या चार टाइटल जीत पाते?

रोहित कप्तान के तौर पर लाजवाब हैं. मुझे वो पसंद है, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस की सफलता भारत के बराबर है? यह मेरा सवाल है. सिर्फ अगर कोहली की टीम बढ़िया नहीं करती हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें कोहली की गलती है.” 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul