अपने बर्थडे के दिन गौतम गंभीर ने हासिल किया ये खास मुकाम, पहले स्थान पर हैं सचिन तेंदुलकर 1

भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर ने 2013 के बाद भारतीय टीम के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उन्हें 2014 और 201६ में जरुर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वहां उनका बल्ला खमोश ही रहा। आज अपने जन्मदिन के दिन वह दिल्ली की तरफ से हरियाणा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेल रहे हैं।

हासिल किया खास मुकाम

अपने बर्थडे के दिन गौतम गंभीर ने हासिल किया ये खास मुकाम, पहले स्थान पर हैं सचिन तेंदुलकर 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में 55 रन बनाते ही गौतम गंभीर ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट के दस हजार रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के 9वें बल्लेबाज हैं। गभीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 69 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया।

हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के समाने 230 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली के लिए तेज्ज गेदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत 6 विकेट चटकाए।

ऐसा रहा है करियर

अपने बर्थडे के दिन गौतम गंभीर ने हासिल किया ये खास मुकाम, पहले स्थान पर हैं सचिन तेंदुलकर 3

गौतम गंभीर ने अपने 297वें मैच में 10 हजार रन पूरे किये। इस मैचों में 147 वनडे मैच में शामिल हैं। गंभीर ने विश्वकप 2011 में के फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को विजेता बनाया था।

Advertisment
Advertisment

आज के मैच से पहले गंभीर ने 296 लिस्ट ए मैच की 289 पारियों में 9945 रन बनाये थे। उन्होंने 36.83 की औसत से यह रन बनाये हैं। इसमें 60 अर्धशतक और 20 शतक भी शामिल है।

सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर

अपने बर्थडे के दिन गौतम गंभीर ने हासिल किया ये खास मुकाम, पहले स्थान पर हैं सचिन तेंदुलकर 4

लिस्ट ए मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 551 मैच में 45.54 की शानदार औसत से 21999 रन बनाये हैं। उनके अलावा इस सूची में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली,वीरेंदर सहवाग का नाम शामिल है। अब इस सूची में गौतम गंभीर का भी नाम जुड़ गया है।

खिलाड़ी मैच रन
सचिन तेंदुलकर 551 21999
सौरव गांगुली 437 15622
राहुल द्रविड़ 449 15271
मोहम्मद अजहरुद्दीन 432 12931
महेंद्र सिंह धोनी 400 12703
युवराज सिंह 423 12663
विराट कोहली 245 11222
वीरेंद्र सहवाग 332 10454